उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*
9721745449
जनपद सोनभद्र **दिनांक 20.09.2024
थाना बभनी पुलिस द्वारा एक नफर वारंटी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया*
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा वारण्टी/वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (आप0) सोनभद्र के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के पर्यवेक्षण तथा प्र0नि0 बभनी के नेतृत्व में थाना बभनी पुलिस द्वारा दिनांक 19.09.2024 को वारंटियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में एक नफर वारंटी अभियुक्त विजय कुमार बिन्द पुत्र रूपन बिन्द निवासी दरनखाड़ थाना बभनी जनपद सोनभद्र उम्र करीब 36 वर्ष के विरुद्ध मा0 न्यायालय A.S.J.-I सोनभद्र द्वारा निर्गत एनबीडब्लू /82/83 सीआरपीसी सम्बन्धित एसटीनं0-60/2011 अ0सं0-211/2008 धारा-41/411/413/414 IPC में गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1. उ0नि0 शशिकान्त सिंह यादव थाना बभनी जनपद सोनभद्र ।
2. का0 अजय कुमार थाना बभनी जनपद सोनभद्र।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें ईमेल आईडी अथवा कांटेक्ट नंबर पर संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*