उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*
9721745449
जनपद सोनभद्र **दिनांक- 13.09.2024
थाना ओबरा पुलिस द्वारा 13 नफर वारण्टी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में जनपद में वाँछित/वारण्टी/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी ओबरा के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक ओबरा के नेतृत्व में थाना ओबरा पुलिस टीम द्वारा भिन्न-भिन्न मामलों में कुल 13 नफर वारण्टी अभियुक्तों जिनके विरूद्ध मा0 न्यायालय से एनबीडब्लू व 82 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तारी का आदेश जारी किया गया था, जो लगातार काफी समय से फरार चल रहे थे तथा मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी की गयी तथा गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणों को सम्बन्धित मा0 न्यायालय पेश करने हेतु रवाना किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण निम्नवत् है-
गिरफ्तारशुदा वारण्टी अभियुक्तगण-
1- गुड्डू कुमार सेठ पुत्र राधेश्याम सेठ निवासी पूर्व पुलिस लाईन के बगल में सेक्टर 10 थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
2- इमरान पुत्र मो0 इब्राहिम निवासी वार्ड नं0 10 मिल्लतनगर थाना ओबरा सोनभद्र ।
3- विष्णु डोम पुत्र नरेश डोम निवासी सेक्टर नं0 04 थाना ओबरा सोनभद्र ।
4- खोडू उर्फ मुकेश स्वीपर पुत्र विनोद स्वीपर निवासी क्वाटर नं0 4 सेक्टर 03 थाना ओबरा सोनभद्र ।
5- हीरा लाल पुत्र स्व0 रामकुमार निवासी बैरपुर टोल नदहरी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
6-रामलगन पुत्र बेला प्रसाद निवासी बैरपुर टोला नदहरी थाना ओबरा सोनभद्र ।
7-राजाराम विश्वकर्मा पुत्र स्वद गोविन्द निवासी टेडी टेन बैरपुर थाना ओबरा सोनभद्र ।
8- रामविचारे पुत्र स्व0 रामसुन्दर निवासी परसोई टोला गाडा पाथर थाना ओबरा सोनभद्र ।
9- हीला लाल पुत्र स्व0 रामकरन निवासी परसोई टोला गाडा पाथर थाना ओबरा सोनभद्र ।
10- रामलखन पुत्र स्व0 राममसुन्दर निवासी परसोई टोला गाडा पाथर थाना ओबरा सोनभद्र ।
11- राम गुल्ली पुत्र स्व0 घरभरन निवासी पसरोई थाना ओबरा सोनभद्र ।
12- देवमुरत खरवार पुत्र रामदुलारे निवासी परसोई थाना ओबरा सोनभद्र ।
13- शिववहाल पुत्र लम्बू गुजर निवासी परसोई टोला गाडा पाथर थाना ओबरा जनपद सोनभद्र ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
01. उ0नि0 धर्मनाथ सिंह, थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
02. उ0नि0 संतप्रसाद मिश्रा, थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
03. उ0नि0 राजेश दुबे, थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
04. हे0का0 ओमकार यादव, थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
05. हे0का0 हेमन्त बारी, थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
06. हे0का0 रविन्द्र यादव थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
07. का0 अरविन्द कुमार सोनकर, थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
08. का0 रोहित कुमार सरोज, थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
09. का0 सत्येन्द्र कुमार थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
10. म0का0 साक्षी त्रिपाठी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*