उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*
9721745449
दिनांक 09.09.2024 **थाना जेठवारा, जनपद प्रतापगढ
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ श्री डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में प्रतापगढ़ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी
एएसपी(पश्चिमी) एवं क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना जेठवारा पुलिस द्वारा 08 शातिर अपराधी/ टप्पेबाज गिरफ्तार
688ग्राम नकली सोना की गुरिया व 5 अदद दाना शुद्ध सोना वचन 120 मिलीग्राम, 01 एण्ड्राइड मोबाइल फोन, 240 रूपये, 5 अदद कूटरचित दस्तावेज आधार कार्ड के साथ 08 शातिर अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार
टप्पेबाजों द्वारा नकली सोने की गुरिया को असली बताकर बहुत महंगे दामों में धोखे से बेचा जाता है
धोखे से नकली सोने की गुरिया को बेचने वाले उड़ीसा राज्य के 08 टप्पेबाज गिरफ्तार
थाना जेठवारा पुलिस टीम नें थाना क्षेत्रान्तर्गत डेरवा बाजार से 08 अभियुक्त/अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया
दिनांक 09.09.2024
थाना जेठवारा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा डेरवा बाजार में 688 ग्राम नकली सोना की गुरिया व 5 अदद दाना शुद्ध सोना वचन 120 मिलीग्राम, 01 एण्ड्राइड मोबाइल फोन, 240 रूपये, 5 अदद कूटरचित दस्तावेज आधार कार्ड तैयार के साथ 08 टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना जेठवारा पर मु0अ0सं0 232/24 धारा 318,337, 3(5) बीएनएस बनाम 08 व्यक्ति नामजद का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ श्री डॉ अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी सदर श्री अमरनाथ गुप्ता के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना जेठवारा पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार क्षेत्र में चेकिंग/दबिश दी जा रही है।
इसी क्रम में दिनांक 09.09.2024 को थाना जेठवारा के उ0नि0 बंशीधर राय मय हमराह उ0नि0 राजीव वर्मा, हे0का0 सन्तराज सरोज, का0 सुनील कुमार सरोज, का0 आशुतोष दुबे, का0 प्रमोद कुमार यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर कस्बा डेरवा बाजार से 688 ग्राम नकली सोना की गुरिया व 5 अदद दाना शुद्ध सोना वचन 120 मिलीग्राम, 01 एण्ड्राइड मोबाइल फोन, 240 रूपये, 5 अदद कूटरचित दस्तावेज आधार कार्ड तैयार के साथ 08 टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना जेठवारा पर मु0अ0सं0 232/24 धारा 318,337, 3(5) बीएनएस बनाम 08 व्यक्ति नामजद का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 232/24 धारा 318,337, 3(5) बीएनएस थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ ।
गिरफ्तार अभियुक्त/अभिययुक्ता का विवरण-
1- दिपुना दास पुत्र फकीर दास निवासी मुडवसन थाना पोट्टामुन्डई जनपद केन्द्र पाडा राज्य उडीसा।
2- ओख्यादास पुत्र सूरजदास निवासी मुडवसन थाना पोट्टामुन्डई जनपद केन्द्रपाडा राज्य उडीसा।
3- प्रसन्नतादास उर्फ मुन्ना पुत्र गगनदास निवासी आर्यन बेतरा थाना भद्करूरल जनपद भद्क राज्य उड़ीसा ।
4- रामू प्रधान पुत्र स्व0 नरसिंह प्रधान निवासी मुड़माल थाना जाजपुर रोड़ जिला जाजपुर राज्य उड़ीसा।
5- नीलकण्ठ राव पुत्र अप्पा राव निवासी पूर्वकोटे कोरई थाना जाजपुर रोड़ जिला जाजपुर राज्य उड़ीसा।
6- कोलेस दास पुत्र चोगला दास निवासी मुडवसन थाना पोट्टामुन्डई जनपद केन्द्रपाडा राज्य उडीसा।
7- तरिनी प्रधान पत्नी सुभाषप्रधान निवासी मुड़माल थाना जाजपुर रोड़ जिला जाजपुर राज्य उड़ीसा।
8- लिलीदास पत्नी ओख्यादास निवासी मुडवसन थाना पोट्टामुन्डई जनपद केन्द्र पाडा राज्य उडीसा।
पूछताछ विवरण- गिरफ्तार अभियक्तों ने बताया कि हम लोग उड़ीसा राज्य से लोकल ट्रेन से यूपी आये है एक्सप्रेस ट्रेन में पकड़े जाने का जोखिम होता है। हम लोग उड़ीसा से ही खरीदा हुआ पीतल की पालिसदार गुरिया जो कि सोने जैसी चमकती है जिसको हम लोग असली सोना बताकर धोखे से कम दामों में बेच देते है। इसके लिये हम लोग पहले एक दुकान चिन्हित करते है जहाँ पर हममें से कोई सदस्य असली सोने की गुरिया उसके दुकान पर बेचने जाते है और ऐसी ही गुरिया को टेस्ट करने पर सही पाने के बाद हम लोगों द्वारा बतायी गयी ज्यादा मात्रा वाली गुरिया खरीदने का प्रयास करता तो अपने रूकने के स्थान पर बुलाकर पीतल वाली गुरिया जोकि हम लोग जमीन के नीचे गाढ़कर भ्रम फैलाने के लिये रखते है को उसके सामने निकालकर उसी गुरिया में से हाथ की सफाई से फिर सही सोने की गुरिया देकर पूर्ण विश्वास करा देते है। कि ज्यादा मात्रा वाली गुरिया भी सोने की है और बाजार मूल्य से आधे रेट पर पीतल को सोना बनाकर बेच देते है। और तुरन्त वहाँ से निकल जाते है।हम लोगों ने करीब दो साल पहले भी ऐसे ही पीतल की गुरिया एक स्वर्ण व्यापारी को 05 लाख रूपये में बेचकर चले गये थे जो कि हम लोगों ने खाने पीने में खर्च कर दिये ।
बरामदगी-
688 ग्राम नकली सोना की गुरिया व 5 अदद दाना शुद्ध सोना वचन 120 मिलीग्राम, 01 एण्ड्राइड मोबाइल फोन, 240 रूपये, 5 अदद कूटरचित दस्तावेज आधार कार्ड ।
गिरफ्तारी पुलिस टीम का विवरण-
उ0नि0 बंशीधर राय मय हमराह उ0नि0 राजीव वर्मा, हे0का0 सन्तराज सरोज, का0 सुनील कुमार सरोज, का0 आशुतोष दुबे, का0 प्रमोद कुमार यादव थाना जेठवारा।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*