उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*
972745449
दिनांक- 15.09.2024 ""थाना अन्तू, जनपद- प्रतापगढ़
प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी*
हत्या के प्रयास के अभियोग में 05 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार
थाना अन्तू पुलिस टीम नें थाना क्षेत्रान्तर्गत चतुरपुर मोड़ के पास से 05 अभियुक्तों को 01 मोटर साइकिल ग्लैमर के साथ किया गया गिरफ्तार
अभियुक्त निर्भय राय पुत्र राजू राय की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमन्चा .12बोर व 01 अदद खोखा कारतूस .12बोर बरामद
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 15.09.2024 को थाना अन्तू क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सरूआंवा निवासी वादी के साथ आरोपीगणों द्वारा एकराय होकर जान लेने के नियत से हमला करने आदि आरोपों में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 526/24 धारा 191(2), 191(3), 109, 190 बी0एन0एस0 बनाम 06 नामजद अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत किया गया है।
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ डॉ अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर, शिव नारायण वैस के कुशल पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी अन्तू जितेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में उ0नि0 अंकित कुमार सिंह द्वारा वादी के सहयोग से मु0अ0सं0 526/24 धारा 191(2), 191(3), 109, 190 बी0एन0एस0 में अभियुक्त 1- निर्भय राय पुत्र राजू राय निवासी ग्राम निवढिया थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़, 2- सौरभ पुत्र भवन कुमार निवासी ग्राम खौफपुर थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़, 3- सरफराज पुत्र रवीन निवासी ग्राम धौरहरा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी, 4- शुभम वर्मा पुत्र स्व0 सन्त बहादुर वर्मा निवासी ग्राम अम्बरपुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी, 5- अभिषेक मिक्ष पुत्र सतीश चन्द्र निवासी ग्राम बड़ा पुरवा थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र अन्तू क्षेत्रान्तर्गत चतुरपुर मोड़ के पास से 01 मोटर साइकिल ग्लैमर गिरफ्तार किया गया । थाना अन्तू पुलिस द्वारा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी जल्द ही सुनिश्चित की जायेगी ।
अभियुक्त निर्भय राय पुत्र राजू राय की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमन्चा .12बोर व 01 अदद खोखा कारतूस .12बोर बरामद किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण-
1- निर्भय राय पुत्र राजू राय निवासी ग्राम निवढिया थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।
2- सौरभ पुत्र भवन कुमार निवासी ग्राम खौफपुर थाना संग्रामगढ़ जनपद प्रतापगढ़ ।
3- सरफराज पुत्र रवीन निवासी ग्राम धौरहरा थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी ।
4- शुभम वर्मा पुत्र स्व0 सन्त बहादुर वर्मा निवासी ग्राम अम्बरपुर थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी ।
5- अभिषेक मिक्ष पुत्र सतीश चन्द्र निवासी ग्राम बड़ा पुरवा थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़।
बरामदगी का विवरण-
1- 01 मोटर साइकिल ग्लैमर
2- घटना में प्रयुक्त 01 अदद तमन्चा .12बोर व 01 अदद खोखा कारतूस .12बोर बरामद
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 अंकित कुमार सिंह द्वारा वादी के सहयोग थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ ।
बयानः- अपराध में संलिप्त अपराधी कितना ही शातिर क्यों न हो पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने का कार्य करती है, प्रतापगढ़ पुलिस अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्यवाही करने के लिए कटिबद्ध है ।
डॉ0 अनिल कुमार,
पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*