*ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे*
*एएसपी व सी ओ सदर द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर समस्त महिला अधिकारियों कर्मचारियों के साथ की गई मीटिंग*
बस्ती 20 सितंबर 24.
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देशन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी के द्वारा पुलिस लाइन सभागार में उच्चाधिकारीगणों के निर्देशानुसार तथा निकट भविष्य में मनाए जाने वाले दशहरा, दीपावली आदि प्रमुख त्योहार व महिला शक्ति मिशन फेज 5 , विभिन्न महिला एवं बाल सुरक्षा सम्बन्धी लंबित प्रकरणों के संबंध में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
*अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने महिला सुरक्षा को लेकर आई हुई महिला पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनके क्षेत्र में आ रही समस्याओं के बारे में जाना तथा उनके निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।*
1 जनवरी 2024 से अब तक घटित महिला अपराधों की समीक्षा कर उन पर प्रभावी नियंत्रण करने तथा पीड़िता की काउंसलिंग करने महिला अपराध में संदीप व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कड़ी विधि कार्यवाही करने के संबंध में महिला बीट पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद के प्रत्येक थाने पर बनाई गई तीन नए प्रारूपों वाले रजिस्टर का अवलोकन किया गया तथा थाने के महिला अपराध रजिस्टर की समीक्षा कर पीड़ितों से संपर्क वार्ता और उनकी काउंसलिंग करने के लिए कहा गया, महिला सुरक्षा से जुड़े हेल्पलाइन नंबरों के विषय में महिलाओं को जागरूक करने तथा कब किससे कहां और कैसे शिकायत करनी है इसके बारे में बताने के लिए कहा गया।
गोष्ठी में प्रभारी महिला थाना मय टीम ,प्रभारी वन स्टॉप सेंटर प्रभारी महिला परामर्श केंद्र, बाल सुरक्षा संगठन , प्रभारी एंटी रोमियो मय टीम तथा जनपद बस्ती के थानों की महिला बीट पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहीं।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*