*मन्दिर के निमार्ण में हस्तक्षेप, मो० अल्ताफ खान के द्वारा*

उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सम्पादक जय शंकर यादव*

*मन्दिर के निमार्ण में हस्तक्षेप, मो० अल्ताफ खान के 

द्वारा*

लखनऊ 27/09/024

लखनऊ के ऐशबाग पीली कलोनो में दिलीप जनरल स्टोर के सामने एक शिव मन्दिर स्थान है जो काफी पुराना स्थान है जो विधायक रविदास मेहरोत्रा के द्वारा कालोनी की नालियों की मरम्मत ,व टुटे - फूटे दिवाल को सिमेंट से ठिक किया जा रहा है।

जब मन्दिर की सीडी को करीगर बना रहा था। तत्यछात मो० अल्ताफ खान जबरन निर्माणधीन ईट को उखाड फेका, स्थानीय लोगों ने रोकने की कोशिश किया तो अपनी अहंकार में चूर था किसी को कुछ नहीं समझ रहा था । कहा कि मैं मन्दिर की सीडीयों को उखाड कर गाड़ी खड़ी करने का स्टैण्ड बनाऊगा और सीडी बनने नहीं दूंगा।

जब काफी लोगो जमावाडा होने लगा तब दवाव देखर शान्त हुआ । जबकि न अल्ताफ का उस जगह से कोई लेना - देना नहीं फिर भी जबरन विवाद को तुल देने की कोशिश किया।