जनपद के प्रत्येक थाना पर आयोजित होगी बीट चौपाल-पुलिस अधीक्षक खीरी*

 उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर"

9721745449

जनपद खीरी **दिनांक.24.09.2024

जनपद के प्रत्येक थाना पर आयोजित होगी बीट चौपाल-पुलिस अधीक्षक खीरी*

गुड मार्निंग पुलिसिंग की तरह गांव में बीट चौपाल लगाकर जनता से सीधा सम्वाद कर उनकी समस्या का किया जाएगा निस्तारण!

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा जनपद खीरी में चलाए जा रहे गुड मॉर्निंग पुलिस की तरह ही अब पूरे जनपद में 'बीट चौपाल' के माध्यम से जनपद खीरी को अपराध मुक्त बनाने एवं जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को जानने तथा उनका यथोचित निस्तारण करने के लिए जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्र में गांवों में जाकर 'बीट चौपाल' लगाने के निर्देश दिए हैं। 'बीट चौपाल' के माध्यम से पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी की मंशा यह है कि ग्रामवासियों को अपनी समस्या व शिकायत लेकर थाना, पुलिस चौकी व अन्य पुलिस कार्यालय बार-बार न आना पड़े अपितु स्थानीय पुलिस नियमित अन्तराल पर 'बीट चौपाल' के माध्यम से विभिन्न गांवों में उपस्थित होकर ग्राम वासियों से संवाद स्थापित कर उनकी शिकायतों का गुण-दोष के आधार पर निराकरण करें। जिससे की गांवों के छोटे-मोटे आपसी विवाद बड़ा रुप न ले सके, जिससे अपराध नियन्त्रित किया जा सकें। 

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के ग्राम सैदापुर में पुलिस द्वारा लगायी गई “बीट चौपाल” की अध्यक्षता की गई। बीट चौपाल में काफी संख्या में महिला, वृद्ध, बच्चे व सम्भ्रांत व्यक्तियों एवं छायाकार बंधुओं की उपस्थिति में 'बीट चौपाल' के माध्यम से ग्रामवासियों से सीधा संवाद स्थापित किया गया।

प्रेस वार्ता के दौरान महोदय ने 'बीट चौपाल' लगाने की उपयोगिता बताई।‌ 'बीट चौपाल' में काफी संख्या में महिला, वृद्ध, बच्चों ने प्रतिभाग किया व अपनी समस्याएं बताई, सबसे अच्छी बात यह है कि एक बेहतर संवाद स्थापित हुआ। सभी ने पुलिस को अपना सहयोगी समझा। उपस्थित जन समूह को मिशन शक्ति, 1090 के बारे में बताया गया।‌सम्भ्रांत व्यक्तियों तथा छायाकार बंधुओ से 'बीट चौपाल' का आयोजन करने पर अच्छा फीडबैक प्राप्त हुआ। हमारा प्रयास रहेगा कि जनपद के सभी थाने पर ;बीट चौपाल; आयोजित करके जनता से एक बेहतर समन्वय व्यवस्थापित हो सके।

साथ ही महोदय द्वारा साइबर अपराध, मिशन शक्ति, 1090-वूमेन पॅावर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय के बारे में भी 'बीट चौपाल' में आयें लोगों को जागरूक किया गया।

       कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

   kalamthegreat9936@gmail.com 

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*