उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर"
9721745449
दिनांक 29.09.2024 / जनपद सिद्धार्थनगर
प्रभारी निरीक्षक उसका बाजार द्वारा आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा,दशहरा,लक्ष्मी पूजा, दीपावली के दृष्टिगत थाना स्थानीय पर की गयी पीस कमेटी की गोष्ठी।
सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुक्रम में आगामी त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन में व अरुण कांत सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में रविन्द्र सिंह, प्रभारी निरीक्षक उसका बाजार जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा आज दिनांक 29.09.2024 थाना स्थानीय के अधिकारी व कर्मचारीगण, ग्राम प्रधानों, बीडीसी, संभ्रांत आमजन तथा धर्म गुरुओं, व्यापार मण्डल के सदस्यों की उपस्थिति में आगमी त्यौहार दुर्गा पूजा, दशहरा, लक्ष्मी पूजा को सकुशल व सौहार्दपूर्ण मनाने हेतु थाना प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक की गई । सभी को उच्च अधिकारीगण, शासन व मा0 न्यायालय से प्राप्त गाइडलाइन के संबंध में बताया गया तथा सभी से त्यौहारों को सकुशल, शांतिपूर्वक मनाने की अपील की गयी।