*फर्जी दरोगा गिरफ्तार, इस कमी ने उजागर किया...*

ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे"

*फर्जी दरोगा गिरफ्तार, इस कमी ने उजागर किया...*

लखनऊ 7 सितंबर 24.

 चिनहट में पुलिस ने एक वर्दी धारी दरोगा को गिरफ्तार किया जिसने वर्दी पहनी थी कंधों पर स्टार भी थे लेकिन फिर भी उसकी एक गलती ने उसे गिरफ्तार करवा दिया।

 पुलिस ने जब उससे पूछताछ किया तो उसने अपना नाम सोमिल सिंह 22 वर्ष  निवासी बहराइच बताया।

 फर्जी दरोगा ने आगे बताया कि पहले उसने एक परिचित की वर्दी चुराई उसके बाद मार्केट से दो स्टार भी खरीद लिए।

 उसके बाद वह कार खरीदने लखनऊ आ गया।

 शनिवार की सुबह आरोपी आदर्श धार्मिक पास से पकड़ा गया वह खुद को बाराबंकी में तैनात बता रहा था।

 लेकिन उसकी एक गलती ने उसे  पकड़वा दिया  । आरोपी द्वारा बैज ना लगाने और वर्दी के हिसाब से जूता ना पहनने के कारण  पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने फर्जी होने की बात स्वीकार की । तलाशी में उसके बाद में पुलिस का फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद हुआ।

 जिस कार शोरूम सेवा कार खरीदने वाला था उसमें काम करने वाला एक कर्मचारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया।.

 बताते हैं कि कर्मचारी और फर्जी पुलिस दोनों मिलकर शोरूम से कार खरीदना चाहते थे और इसका आईडिया कर्मचारी ने सोमिल सिंह को दिया था।

 लेकिन एक गलती के चलते उनका  प्लान फेल  हुआ ही और वह सलाखों के पीछे भी चले गए।

           कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

   सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*







Popular posts
राष्ट्रीय लोक दल की मानसिक बैठक के संगठन की मजबूती को लेकर किया गया विशेष मंथन"
Image
श्री रामलीला समिति ऐशबाग का रामोत्सव-2024-3 अक्टूबर दिन गुरुवार से प्रारम्भ*
Image
महेश शुक्ला गौ सेवा आयोग के प्रदेश उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री का कार्यभार ग्रहण किया"
Image
*बहुचर्चित शक्ति सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी राणा नागेश सिंह न्यायालय में किया आत्मसमर्पण*
Image
*थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह तथा स्वाट प्रभारी यू. एस.तिवारी के प्रयास से अपहरण करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
Image