*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे*
*नहाते समय अमहट घाट पर एक लड़का डूबा*
बस्ती 23 सितंबर 24
थाना कोतवाली क्षेत्र के अमहट घाट स्थित कुआनो नदी में नहाते समय एक बालक के डूब जाने की सूचना है।
बताया जा रहा है कि शाम लगभग 5:00 बजे कोतवाली थाना क्षेत्र के चितई नर्सिंग के रहने वाले 17 वर्षीय ओम पुत्र शिवसागर नहाते समय नदी में डूब गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो लड़के शाम को अमहट घाट पर कुआनो नदी में नहा रहे थे इसी दौरान ओम गहरे पानी में चला गया और डूब गया।
ओम का नीला जींस पैंट व लाल चेक शर्ट नदी किनारे पर पड़ा मिला।
सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से ओम को नदी में तलाश कर रही है।
*इस मामले में जब प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेंद्र प्रताप सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सूचित कर नाव और जाल की व्यवस्था कराई जा रही है और जब तक इसकी व्यवस्था नहीं होती तब तक मौजूद साधनों के द्वारा सर्च कराया जा रहा है।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*