"कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी"
*कोटवा धाम में राज्य मंत्री के व्दारा वितरण की गई राहत सामाग्री*
बाराबंकी- खबर तहसील सिरौलीगौसपुर के अंतर्गत बाढ प्रभावित क्षेत्र में खाद एवं रसद विभाग मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के द्वारा राहत सामग्री का वितरण किया गया बता दे आज कोटवा धाम में स्थित पंचायत भवन में कैंप लगाकर बाढ़ से प्रभावित ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले किसानों को राहत सामग्री वितरण किया गया
सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। प्रदेश के खादय रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने कोटवाधाम बारात घर पर गिदरापुर,तेलवारी के सात सौ बाढ पीड़ितों को बाढ राहत सामग्री, तिरपाल पिपिया आदि वस्तुओं का वितरण किया गयाशुक्रवार को बारात घर कोटवाधाम प्रांगण में प्रदेश के खादय रसद राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने उपजिलाधिकारी सिरौलीगौसपुर प्रीति सिंह तहसीलदार नरसिंह नारायण वर्मा नायब तहसीलदार दिनेश कुमार पाण्डेय, श्वेताभ सिंह राजस्व निरीक्षक अवधेश कुमार की शिनाख्त पर तेलवारी व गिदरापुर के 700 बाढ पीड़ितों को खादय सामग्री, तिरपाल,पानी पीने हेतु पिपिया इत्यादि सामग्री वितरित किया।इस मौके पर टिकैत नगर के चेयर मैन जगदीश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ नेता कमला कान्त,मंण्डल अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव पुष्पेन्द्र शुक्ला अंशू, प्रदीप कुमार द्विवेदी, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*