अपने पति के साथ मेट्रो से यात्रा कर रही थी, नींद आ गई, पति सामने वाली सीट से शूट करने लगे। दो नवयुवक चढ़े, पति को रोकते हुए पूछा : क्या कर रहे हों?
पति ने कहा: शूट कर रहा हूं।
नवयुवकः क्यों?
पतिः क्योंकि ये लड़की सुंदर हैं। नवयुवकों को क्रोध आ गया, उन्हें कैसे पता चलता हम पति पत्नी हैं? थोड़ी झूठ मूठ की बहस के बाद मेरे पति ने भांप लिया कि बात आगे बढ़ाई तो पिटाई हो जायेगी। पति ने उनसे कहा एक काम करता हूं इस लड़की को जगाकर अनुमति ले लेता हूं। इससे पहले कि वो कुछ कह पाते, मेरे पति ने मुझे जगा कर पूरी घटना सुनाई। हमे खिलखिलाते, बातें करते देख वो नवयुवक झेंप गए।
उन युवकों ने जो किया प्रशंसा योग्य हैं। कई बार लोग मेरे सामने फोटो/वीडियो लेते हैं, ये पता ही नही लगता की सेल्फी ले रहे हैं या मेरी फोटो।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*