उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*
9721745449
जनपद सोनभद्र **दिनांक-12.09.2024
आगामी त्योहार ईद मिलादुन्नबी बारावफात /विश्वकर्मा पूजा एवं अनंत चतुर्दशी के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी दुद्धी द्वारा थाना कोतवाली दुद्धी में थाना क्षेत्र के धर्मगुरुओं/गणमान्य व्यक्तियों के साथ की गयी पीस कमेटी की बैठक-
क्षेत्राधिकारी दुद्धी श्री प्रदीप सिंह चन्देल द्वारा कोतवाली दुद्धी पर * ईद मिलादुन्नबी/ बारावफात /विश्वकर्मा पूजा एवं अनंत चतुर्दशी त्योहार* को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र के विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं/सम्भ्रान्त व्यक्तियों, ग्राम प्रधानों के साथ शान्ति समिति/पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गयी । इस दौरान बैठक में उपस्थित विभिन्न धर्मगुरुओं, सम्भ्रान्त व्यक्तियों से वार्ता कर उपरोक्त त्योहार को सौहार्द एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गयी साथ ही सभी से अपील की गयी कि अराजक तत्वों के सम्बंध में पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करें । इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगण को भी थाना क्षेत्र में सतर्क दृष्टि रखते हुए आगामी त्यौहार को सकुशल व शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*