ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे।
*कैली अस्पताल में महिला ने बाथरूम में फांसी लगा कर दी जान*
बस्ती 19 सितंबर 24.
जिले के प्रतिष्ठित अस्पताल ओपेक कैली अस्पताल 6 बजे एक महिला ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
प्राप्त समाचार के अनुसार आराधना 30 वर्ष पत्नी सत्यनारायण गौड़ निवासी भानपुर बाबू थाना sonh3जिला बस्ती को दोपहर मैं पेट दर्द की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था । परिजनों के अनुसार उसकी याद सिकुड़ गई थी जिसे कुछ दिन पूर्व और अपोलो अस्पताल लखनऊ में ऑपरेशन करवाया गया था।
आज पेट में दर्द होने पर उसे कल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
पेट में अत्यधिक दर्द होने की वजह से शाम को वह बाथरूम में जाकर रस्सी के सहारे लटक गयी । काफी देर हो गया तो बाहर खड़ी महिला ने उसे बुलाया लेकिन आवाज ना आने पर जब वह दरवाजा खोलकर अंदर गई तो देखी की आराधना फांसी लगाकर लड़की हुई थी।
उसके शोर मचाने पर दौड़कर सब लोग आए और चाकू से रस्सी काटकर उसे नीचे उतर गया।
महिला के भाई ने आरोप लगाया है कि उसके बहन का इलाज डॉक्टर डी के पाल के द्वारा किया जा रहा था।
और वह अपने इलाज से संतुष्ट नहीं थी इसीलिए उसने फांसी का फंदा लगा लिया।
वहीं अस्पताल प्रशासन का कहना है कि महिला के इलाज मैं कोई कोताही ही नहीं बरती गई थी।
इस मामले में क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि प्राप्त जानकारी के अनुसार आज से 10 12 दिन पहले महिला ने कुछ खा लिया था जिसके वजह से उसके पेट में इंफेक्शन हो गया था और महिला का इलाज लखनऊ के किसी प्राइवेट अस्पताल में हुआ था।
परिजन उसे लेकर घर आए थे और आज पेट में तेज दर्द होने की वजह से उसे केली अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां शाम लगभग 5:45 बजे उसने सर्जिकल वार्ड के बगल स्थित बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उन्होंने कहा कि उसके बेड के आसपास के लोगों द्वारा जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा उसको लगातार दर्द भरा हुआ था और वह तार से परेशान होकर महिला सर्जिकल वार्ड के बगल बाथरूम में जाकर प्रसिद्ध से फांसी लगाकर । मौके पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है यदि कोई साथ मिलता है तो उसके आधार पर जो भी कार्यवाही होगी वह किया जाएगा।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number-9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*