प्रभारी निरीक्षक पथरा बाजार द्वारा आगामी त्यौहार नवरात्रि,दुर्गापूजा, दशहरा के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरुओं के साथ थाना स्थानीय पर की गयी पीस कमेटी की मीटिंग।

उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*

9721745449

दिनांक 23.09.2024 जनपद सिद्धार्थनगर

 प्रभारी निरीक्षक पथरा बाजार द्वारा आगामी त्यौहार नवरात्रि,दुर्गापूजा, दशहरा के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधान, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरुओं के साथ थाना स्थानीय पर की गयी पीस कमेटी की मीटिंग।


सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक पथरा बाजार द्वारा थाना स्थानीय पर आगामी त्यौहार नवरात्रि, दुर्गा पूजा व दशहरा के संबंध में पीस कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई तथा त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना क्षेत्र के धर्मगुरुओ, ग्राम प्रधान, सम्भ्रान्त व्यक्तियों, त्यौहार में कमेटी के अध्यक्ष व सदस्यो की बैठक की गयी/ सभी को शान्तिपूर्ण, सौहार्दपूर्वक,त्यौहार को मनाये जाने की अपील की गयी । बैठक में मौजूद सभी व्यक्तियों से त्यौहार के दृष्टिगत शासन द्वारा  उच्चाधिकारीगण द्वारा प्राप्त गाइडलाइन से अवगत कराया गया । सभी धर्मगुरुओं व कमेटी के अध्यक्ष व सदस्यों को उनके जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।

     कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

 kalamthegreat9936@gmail.com 

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*