उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*
9721745449
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा नवनिर्मित पुलिस यार्ड ग्राम रंगीलानगर चौकी रामापुर (थाना कोतवाली सदर) का लोकार्पण किया गया*
दिनांक 17.09.2024
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा द्वारा विधि विधान से पूजन करके नवनिर्मित पुलिस यार्ड ग्राम रंगीलानगर चौकी रामापुर (थाना कोतवाली सदर) का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री पवन गौतम, क्षेत्राधिकारी धौरहरा, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सदर, प्रभारी निरीक्षक फूलबेहड़, चौकी प्रभारी रामापुर सहित पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण तथा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों तथा भारी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रही। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने उद्बोधन के माध्यम से समस्त क्षेत्रीय संभ्रान्त व्यक्तियों एवं स्थानीय जनता को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त किया गया तथा नव निर्मित पुलिस यार्ड में थानों के लावारिश, माल मुकदमाती व एक्सीडेंटल वाहन थानावार स्थान चिन्हित कर खड़े किए जाएंगे जिसका विवरण गार्द रुम के रजिस्टर में भी रखा जाएगा। नव निर्मित पुलिस यार्ड बनने से थानों पर लावारिश, माल मुकदमाती व एक्सीडेंटल वाहनों को खड़ा करने से निजात मिलेगी।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*