ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे*
*दबंग कर रहे गरीब की जमीन पर कब्जा प्रशासन मौन दर्शक*
बस्ती 9 सितंबर 24.
मुक बधिर दलित के जमीन पर दबंग प्रधान प्रतिनिधि द्वारा जबरन कब्जा कर मकान बनवाया जा रहा है।
और प्रशासन गरीब की सहायता करने जगह पर दबंग का साथ दे रहा है।
बता दें कि मामला ग्राम केशवपुर, तप्पा सिकंदरपुर परगना अमोढा, तहसील हरैया थाना परशुरामपुर क्षेत्र का है।
सुरेश पुत्र राम निहोर जो मुख और बधिर है सुरेश की बहन मंजू उसके साथ दौड़ भाग रही है।
न्यायालय के स्टे के बाद भी दबंग ग्राम प्रतिनिधि द्वारा दिन रात काम करवा करके उसके जमीन पर जो हाईवे से सटा हुआ है कब्जा किया जा रहा है।
मंजू देवी का कहना है कि पुलिस में शिकायत करने पर उसके घर वालों को तथा विपक्षी के घर के किसी एक आदमी को ले जाकर 151 में चालान कर देते हैं और दिनभर जेल में रखकर शाम को जब छोड़ते हैं तब तक विपक्षीगढ़ अपना सारा काम करवा लेते हैं।
इसके पहले मंजू देवी द्वारा आयुक्त लखनऊ को, मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर तथा तहसील दिवस में भी प्रार्थना पत्र दिया जा चुका है।
वही आज मंजू देवी द्वारा अपने भाई सुरेश के साथ कमिश्नर अखिलेश सिंह तथा जिलाधिकारी रवीश गुप्ता को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
मंजू देवी ने बताया कि जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने थानाध्यक्ष परशुरामपुर को फोन कार्य रुकवाने की बात कही है।
मंजू देवी का आरोप है कि विपक्षी बबलू प्रजापति द्वारा गाटा संख्या 140 तथा 141 कागजात में सुरेश पुत्र रामनिहोर के नाम दर्ज है उसे विपक्षी बबलू प्रजापति द्वारा कानूनगो,लेखपाल तथा चौकी प्रभारी घघौआ द्वारा मिलकर गाटा संख्या 147 साबित करने पर लगे हैं और अपना स्थाई पक्का मकान जिसका छत लगना बाकी रह गया है जबरदस्ती प्रार्थी के जमीन पर कब्जा कर बनवा रहे हैं।
साथ ही पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि विपक्षी पार्टी द्वारा उसे जाट सूचक गली तथा अभद्र भाषा का प्रयोग उसे किया जाता है । वहीं उसने प्रभारी चौकी घघौआ के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह मुझे अर्थात मंजू देवी को रंडी वेश्या आदि कहकर गाली देते हैं।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*