उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*
9721745449
जनपद ललितपुर **दिनांक-18.09.2024
थाना कोतवाली ललितपुर पुलिस द्वारा नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधडी करके षडयंत्र पुर्वक कूटरचित फर्जी नियुक्ति पत्र एंव आई०डी० देकर लाखो रूपये का गबन करने वाले शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं श्रीमान् पुलिस उप महानिरीक्षक झांसी, परिक्षेत्र झांसी के निर्देश के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ललितपुर श्री मो० मुश्ताक महोदय के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक जनपद ललितपुर श्री अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर श्री अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0स0- 833/2024 धारा- 318(4)/338/336(3)/340(2)/352/351(3) BNS व मु0अ0स0-834/2024 धारा 318(4)/352/351(3) BNS में वांछित अभियुक्त प्रसन्न कुमार दुबे पुत्र नाथूराम दुबे उम्र करीब 31 वर्ष नि० आजादपुरा थाना कोतवाली ललितपुर को थाना कोतवाली परिसर से गिरफ्तार कर मा० न्यायालय के समक्ष भेजा गया। वादी मुकदमा मंगल पुत्र मानसिंह यादव उम्र करीब वर्ष 25 नि0 ग्राम टूडासर थाना बार जनपद ललितपुर व तुलसीराम पुत्र मुन्नी लाल उम्र करीब वर्ष 35 नि0 नेहरू नगर थाना कोतवाली ललितपुर द्वारा थाना कोतवाली पर प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी गयी कि अभियुक्त द्वारा धोखाधडी करके षड्यंत्र पूर्वक कूटरचित फर्जी नियुक्ति पत्र एंव आई०डी० देकर नौकरी दिलाने के नाम से लाखों रूपये ले लेना तथा पैसा वापस मांगने पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने के सम्बन्ध में दिये गये थे।
प्राप्त प्रार्थना-पत्र के आधार पर थाना कोतवाली पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किये गये थे । घटना की संवेदनाशीलता को देखते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमे गठित की गयी थी। धरातलीय सूचना, सर्विलांस व अन्य एकत्रित साक्ष्यों की मदद से अभियुक्त प्रसन्न कुमार दुबे को गिरफ्तार किया गया।
अभि० प्रसन्न कुमार दुबे ने शुरूआती पूछतांछ करने पर बताया कि मैं नमामि गंगे, ठेकेदारी, स्वास्थ्य विभाग में आउट सोर्सिंग कम्पनी के माध्यम से लोगो की नौकरी लगवाता हूँ, मैं हंसराज इंफ्राकोन प्रा०लि० कम्पनी हे जुड़ा हूँ जिसका कार्यालय लखनऊ मे है। मैं सीधे साधे बेरोजगार लोगो को जिनको नौकरी की आवश्यकता है ऐसे लोगो को चिन्हित करता हूं और अपने भरोसे में लेते हैं और बताते हैं कि हमारी पहुंच लखनऊ तक है वहां से हम तुम्हारी नौकरी लगवा देंगे। फिर उन लोगो को भरोसे में लेकर उनको फर्जी तरीके से ज्वानिंग लेटर देते हैं और उसके बदले लाखो रूपये ले लेते हैं। हम लोगो को यह भी भरोसा दिलाते हैं कि अगर तुम्हारी नौकरी नही लगी तो हम तुम्हारा पैसा वापस कर देगे और अब तक इस तरीके से सैकड़ो लोगो से नौकरी लगवाने के नाम पर करोड़ो रूपये कमाये हैं और अपने ऐसो आराम पर खर्च किया है। मंगल सिंह को मैंने आयुष चिकित्सालय दैलवारा ललितपुर में मेडिकल आफिसर के पद नियुक्त करवाने के नाम पर 07 लाख रुपये लिये थे, जब मंगल की नौकरी नही लगी तो वह मुझसे रूपये मांगने लगे तब मैने उसे कूट रचित तरीके से तैयार किया हुआ फर्जी ज्वानिंग लेटर दे दिया था जिससे मंगल सिंह पैसा न मांग सके, इसी तरह जगदीश सिंह से नौकरी लगवाने के नाम पर 02 लाख रुपये लिये थे। साहब अभी तक सैकड़ो लोगों से मैंने पैसे नौकरी लगाने के नाम पर लिए हैं। साहब मुझसे गलती हो गयी माफ कर दीजिये।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*