"कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी"
डिग्घी धाम पर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच खुशनुमा माहौल मे गणेश प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन*
गणपति बप्पा मोरया…. मंगलमूर्ति मोरया… के उद्घघोष से गुंजायमान हुआ वातावरण।
रामसनेहीघाट/बाराबंकी*
रामसनेहीघाट तहसील क्षेत्र के अलियाबाद कस्बे में आज गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन सकुशल सम्पन्न हुआ।श्रद्धांलु भक्ति गीतो पर नाचते,थिरकते अपने आराध्य देव विघ्नहर्ता भगवान विष्णु की अंतिम विदाई मे साथ-साथ नजर आये गणपति बप्पा मोरया…. मंगलमूर्ति मोरया… कुछ ऐसे ही उद्घोष से बाजार की मुख्य सड़कें व आस पास का वातावरण गुंजायमान हो उठा।जिसको देखो वहीं अपने आराध्य देव गणपति को शानदार विदाई देना चाहता था।हर तरफ़ गुलाल की होली खेलने वालों की होड लगी थी।
गाजे-बाजे के साथ भगवान गणेश की विसर्जन यात्रा निकाली गई जिसमें भक्तगण नाचते-झूमते नजर आये।इस दौरान लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल भी लगाया।गणपति विसर्जन यात्रा अलियाबाद के सर्वेश्वर महादेव मंदिर से निकलकर गुलचप्पा कलां,अलियाबाद बाजार,अलियाबाद चौराहा होते हुए डिग्घी धाम के घाट पर पहुंची। जब श्रद्धालु अपने आराध्य को लेकर अलियाबाद स्थित डिग्घी धाम के घाट पर पहुँचे, तो उनके साथ सेल्फ़ी लेने का दौर शुरू हो गया।अगले बरस तू जल्दी आ की कामना के साथ भगवान विघ्नहर्ता गणपति की आरती की गई और मूर्ति को विसर्जित किया गया। इस दौरान दरियाबाद थाना प्रभारी अभिमन्यु मल्ल,अलियाबाद चौकी प्रभारी अवधेश कुमार सिपाही राहुल,अजीत सिंह,दीवान महेश प्रताप सिंह,पुलिस बल के साथ पूरी तत्परता से मुस्तैद रहे।छोटे बच्चों को विसर्जन घाट से दूर रखा गया।विसर्जन यात्रा में भाजपा मंडल अध्यक्ष महेश गुप्ता,देवेंद्र, बाबूलाल,संदीप, गोविंद,बृजेश वर्मा मंडल महामंत्री,मथुरा समेत सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे।
कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।
kalamthegreat9936@gmail.com
Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।
सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*