पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डा. अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन*

उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*

972174449

दिनांक-15.09.2024 ""*थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डा. अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ कड़ा एक्शन*

थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत आरोपीगणों द्वारा 02 व्यक्तियों से रास्ते में धमकी देकर पैसे छीनकर भाग जाने के प्रकरण में 02 अभियुक्तगण गिरफ्तार

थाना पट्टी पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत पहलमापुर से उपाध्यायपुर जाने वाली मेनरा नहर पुल के पास से 02 अभियुक्तगणों को अवैध 01 तमंचा 315 बोर व 01 अदद 315 बोर जिन्दा कारतूस व छीनैती के 2020/- रूपये के साथ किये गये गिरफ्तार

घटना का संक्षिप्त विवरण- 

दिनांक 13.09.2024 को थाना पट्टी क्षेत्रान्तर्गत निवासी ग्राम मरियमपुर वादी व उसके साथी से आरोपीगणों द्वारा रास्ते में धमकी देकर पैसे छीनकर भाग जाने के प्रकरण में वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 291/24 धारा 309(4), 351(3) बीएनएस बनाम 02 व्यक्ति नामजद का अभियोग पंजीकृत किया गया था। 

पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ श्री डॉ अनिल कुमार द्वारा अपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्री दुर्गेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पट्टी श्री आनन्द कुमार राय के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी पट्टी श्री आलोक कुमार के नेतृत्व में दिनांक 15.09.2024 को थाना पट्टी के उ0नि0 इन्द्रेश कुमार मय हमराह उ0नि0 शुभम सिंह, का0 दीपक कुमार,का0 रवीन्द्र मौर्या, हे0का0 धर्मेन्द्र यादव द्वारा देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त व संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों की चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 291/24 धारा 309(4), 351(3) बीएनएस से संबंधित 02 अभियुक्तगणों 1- राहुल उपाध्याय पुत्र विन्देश्वरी उपाध्याय, 2. श्याम पाठक पुत्र हीरालाल पाठक निवासीगण ग्राम सिरनाथपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को थाना क्षेत्रान्तर्गत पहलमापुर से उपाध्यायपुर जाने वाली मेनरा नहर पुल के पास से अवैध 01 तमंचा 315 बोर व 01 अदद 315 बोर जिन्दा कारतूस व छीनैती के 2020/- रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की बढोतरी की गयी। 

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरण-

1- राहुल उपाध्याय पुत्र विन्देश्वरी उपाध्याय निवासी ग्राम सिरनाथपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ । 

2. श्याम पाठक पुत्र हीरालाल पाठक निवासी ग्राम सिरनाथपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ ।

गिरफ्तारी पुलिस टीम का विवरण-

उ0नि0 इन्द्रेश कुमार मय हमराह उ0नि0 शुभम सिंह, का0 दीपक कुमार,का0 रवीन्द्र मौर्या, हे0का0 धर्मेन्द्र यादव थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ।

      कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

   kalamthegreat9936@gmail.com

Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*