*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे*
*एस पी ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए बैठक कर दिए निर्देश*
बस्ती 27 सितंबर 24.
पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह की मौजूदगी में पुलिस लाइन सभागार में आगामी त्यौहारों जैसे दशहरा दीपावली छठ पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने तथा चोरी, छिनैती,लूटमार, महिला उत्पीड़न, एससी एसटी, संपत्ति संबंधी विवाद आदि के 26 सितंबर तक पंजीकृत अभियोगों तथा ओलंपिक विवेचनाओं की समीक्षा की।
पुलिस अधीक्षक में लंबित विवेचनाओं को समय के अंदर पूर्ण करने, वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने, इनाम घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने तथा आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण संपन्न करवाने एवं कानून व्यवस्था के पालन करवाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होंने मीटिंग में आए हुए समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाकर कानून का पालन करना सुनिश्चित किया जाए।
मीटिंग के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण त्रिपाठी, कलवारी प्रदीप कुमार त्रिपाठी, अशोक कुमार मिश्रा, रुधौली संजय सिंह, समस्त थाना प्रभारी, समस्त चौकी प्रभारी, टी एस आई परिवहन, प्रतिसार निरीक्षक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक स्थानीय अभी सूचना इकाई आदि मौजूद रहे।