थाना चोपन पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से ट्रेस कर खोये हुए 01 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन को बरामद कर मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया गया*

उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*

9721745449

जनपद सोनभद्र **दिनांक-19.09.2024

थाना चोपन पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से ट्रेस कर खोये हुए 01 अदद एंड्रायड मोबाइल फोन को बरामद कर मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया गया*

 चिन्तामणी तिवारी पुत्र जनार्दन तिवारी निवासी महलपुर पोस्ट खरहरा थाना जुगैल जनपद सोनभद्र का मोबाइल कहीं खो गया था, जिसकी सूचना आवेदक द्वारा थाना चोपन पुलिस को दी गयी तो आवेदक के खोये हुये मोबाइल की डिटेल यूपी कॉप एप्लीकेशन के माध्यम से https://www.ceir.gov.in/ पोर्टल पर दर्ज कराया गया । 

             पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री ओशोक कुमार मीणा के कुशल निर्देशन में जनपद में खोये/गिरने से सम्बन्धित मोबाइल सेट की बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त थानों पर मोबाइल रिकवरी टीम गठित किया गया। इसी क्रम में थाना चोपन पुलिस टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुये मल्टीमीडिया मोबाइल को सफलता पूर्वक बरामद कर आवेदक को सुपुर्द किया गया । जिसपर आवेदक एवं आमजन द्वारा पुलिस टीम की कोटि-कोटि प्रशंसा की गयी ।

बरामद करने वाली टीम का विवरण –

1. निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया प्रभारी निरीक्षक थाना चोपन सोनभद्र । 

2. कम्प्यूटर आपरेटर सुशील कुमार थाना चोपन सोनभद्र।

3. का0 सुनील कुमार यादव थाना चोपन सोनभद्र ।

4. का0 सुभाष चन्द्र भारती थाना चोपन सोनभद्र।

       कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले।

   kalamthegreat9936@gmail.com

 Contact number -9453288935, कलाम द ग्रेट न्यूज में विज्ञापन अथवा पत्रावली छपवाने हेतु संपर्क करें।

सम्पर्क कार्यालय लखनऊ*

Popular posts
बस्ती के युवा लेखक सुदर्शन पांडेय 'नमन' को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान, राज्यमंत्री महेश कुमार शुक्ला ने दिया सम्मान पत्र*
Image
*डीएम की सख्ती के बाद जन शिकायतों के निस्तारण में आई तेजी*
Image
आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दीदी श्री सुनीता सिंह की पुत्री के वैवाहिक अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी का स्नेह आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
Image
लखीमपुर खीरी निघासन ढखेरवा स्टेट हाइवे पर हजरा फार्म के पास हुआ रात्रि मेभीषण सड़क हादसा।
Image
डीआईजी बस्ती ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा, दिए अहम निर्देश*
Image