उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर"
9721745449
दिनांक 22.10.2024 * जनपद सिद्धार्थनगर
एक पहल” अभियान “सतर्क नागरिक सुरक्षित प्रदेश” के तहत आपात सेवाओ यू0पी0-112 की योजनाओ के बारे में थाना-त्रिलोकपुर अन्तर्गत बिस्कोहर बाजार थाना-इटवा में स्थित माताप्रसाद जयसवाल इण्टर कालेज इटवा व थाना-गोल्हौरा में गोल्हौरा चौराहा पर नुक्कड नाटक के माध्यम से शहरी/ग्रामीण नागरिको को व्यापक रूप से किया गया जागरूक।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन क्षेत्राधिकारी यू0पी0-112 के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक यू0पी0-112 के नेतृत्व एवं श्री रवि रस्तोगी अटल, नीव फाउण्डेशन, लखनऊ के सहयोग से आज दिनांक 22.10.2024 को आपात सेवाओ यू0पी0-112 की योजनाओ के बारे में थाना-त्रिलोकपुर अन्तर्गत बिस्कोहर बाजार थाना-इटवा में स्थित माताप्रसाद जयसवाल इण्टर कालेज इटवा व थाना-गोल्हौरा में गोल्हौरा चौराहा पर पर नुक्कड नाटक के माध्यम से शहरी/ग्रामीण नागरिको को ’’एक पहल’’ अभियान ’’सतर्क नागरिक-सुरक्षित प्रदेश’’ की अवधारणा पर आधारित उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदत्त की जा रही आकस्मिक सेवाओं जैसे पुलिस, फायर, मेडिकल, महिला पीआरवी, नाइट स्कोर्ट व सवेरा योजना से आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड नाटक के माध्यम से व्यापक रूप से जागरूक एवं प्रचार-प्रसार किया गया।
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।