उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर"
9721745449
जनपद सोनभद्र *"दिनांक-18.10.2024
थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस की मिली बड़ी सफलता, पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, चेकिंग के दौरान कब्जे से चोरी की 01 अदद मोटरसाइकिल व 01 अदद स्मार्टफोन एवं अभियुक्त के निशानदेही पर झाड़ियों में छिपाकर रखे 01 अदद मोटरसाइकिल को किया
बरामद-
श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन एंव क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण व कुशल निर्देशन में दिनांक 17.10.2024 को थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा ग्राम सोढ़ा (बरकोनिया) पटना मऊकला मार्ग पटन मोड़ पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी कि इस दौरान समय लगभग 18.30 बजे एक व्यक्ति धर्मेन्द्र भारती पुत्र पप्पु निवासी ग्राम उरमौरा, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र को चेक किया गया तो चोरी की मोटरसाइकिल संख्या UP65BJ1865 एवं जामातलाशी में 01 अदद मोबाइल पोको 5 जी कब्जे से बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया । उपरोक्त बरामद वाहन/मोबाइल मु0अ0सं0- 778/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस 2023 थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र व मु0अ0सं0 61/2024 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस 2023 थाना रामपुर बरकोनिया से सम्बन्धित है ।
पूछताछ का विवरण-
पकड़े गये व्यक्ति से पूछताछ की तो बताया कि दिनांक 14/15.10.2024 की रात्रि में मै और मेरा साथी राहुल बियार पुत्र गौतम बियार निवासी ग्राम उरमौरा थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र मिलकर ग्राम करवनिया में सड़क किनारे स्थित एक घर मे घुसकर दो मोबाईल स्मार्टफोन व करीब 4000 रुपये चुराये उसके पश्चात कुछ दूरी पर स्थित घर के सामने खड़ी मोटरसाईकिल UP 64 E 0525 हीरो होण्डा स्पेलण्डर प्लस चुरा कर घर जा रहे थे कि नई बाजार पेट्रोल पम्प से आगे गाड़ी मे पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण वही सड़क से कुछ दूरी पर झाड़ियो की आड़ मे छिपा दिये तथा फिर वहा से आगे एक मकान के सामने खड़ी मोटरसाईकिल UP 65 BJ 1865 चोरी करके हम दोनो घर चले गये तथा उक्त मोटरसाईकिल का नम्बर प्लेट निकालकर दूसरा नम्बर प्लेट लगा दिया जिस पर नम्बर UP 64 D 9657 लिखाकर लगा दिया जिससे कोई पहचान न सके । दिनांक 14/15.10.2024 रात्रि में ग्राम करवनिया, थाना रामपुर बरकोनिया, सोनभद्र से चोरी की गयी मोटरसाईकिल UP 64 E 0525 हीरो होण्डा स्पेलण्डर प्लस के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 60/2024 धारा 303(2) बी.एन.एस 2023 थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र पंजीकृत है । चोरी की मोटरसाईकिल UP 64 E 0525 को थाना रॉबर्ट्सगंज अन्तर्गत ग्राम मरकरी (कुसुम्हा रोड के पास झाड़ियो) से अभियुक्त के निशादेही पर बरामद किया गया ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के नाम पता
1.धर्मेन्द्र भारती पुत्र पप्पु निवासी ग्राम उरमौरा, थाना रॉबर्ट्सगंज, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 19 वर्ष ।
वांछित अभियुक्त –
1.राहुल बियार पुत्र गौतम बियार निवासी ग्राम उरमौरा थाना रावर्टसगंज जनपद सोनभद्र ।
बरामदगी का विवरण-
1.एक अदद मोटरसाईकिल संख्या UP 64 E 0525 हिरो होण्डा स्पेलण्डर प्लस ।
2.एक अदद मोटरसाईकिल संख्या- UP 65 BJ 1865 हीरो एच.एफ डिलक्स ।
3.एक अदद स्मार्टफोन मोबाईल POCO 5G ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.प्र0नि0 मनोज कुमार, थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र ।
2.उ0नि0 शिवकुमार पाण्डेय थाना रामपुर बरकोनिया, जनपद सोनभद्र ।
3.हे0का0 हरिनारायण यादव, हे0का0 मनोज कुमार सिंह, हे0का0 अनिल कुमार सिंह, हे0का0 अजीत कुमा मौर्य, का0 मुनेन्द्र कुमार सिंह, का0 मनोज कुमार यादव, थाना रामपुर बरकोनिया सोनभद्र।
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।