थाना सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा 02 तस्करो को अवैध विस्फोटक पदार्थ(पटाखा) के साथ किया गया गिरफ्तार।

उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*

9721745449

दिनांक 01.10.2024 जनपद सिद्धार्थनगर

थाना सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा 02 तस्करो को अवैध विस्फोटक पदार्थ(पटाखा) के साथ किया गया गिरफ्तार।

अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध पटाखा 27 गत्ता (अनुमानित कीमत ₹ 2.5 लाख ) व एक पिकप बरामद।

 सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत एवं सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल निर्देशन, अरुणकान्त सिंह क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा  जमुआर नाला के पास हो रही चेकिंग के दौरान एक पिकप रजिस्ट्रेशन नम्बर UP32RN 2143 पर लदे हुए 27 अदद गत्तो मे विभिन्न ब्राण्ड के अवैध विस्फोटक पदार्थ (पटाखा) बरामद किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 181/2024 धारा 4,5,9बी विस्फोटक अधिनियम 207 एम वी एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः-

01.सजारत अली पुत्र मुशाहिद रजा निवासी मैलानी थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर ।

02.चन्द्रशेखर शुक्ला पुत्र स्व0 रामउजागिर शुक्ला निवासी नगेश्वर जोत थाना महराजगंज जिला बलरामपुर हाल पता मोतीनगर थाना नाका हिण्डोला जनपद लखनऊ ।

पूछताछ/घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 01.10.2024 को जमुआर नाले के पास झण्डेनगर बाईपास पर आगामी त्यौहार के दृष्टिगत संदिग्ध व्यक्ति वस्तु एवं वाहनो की चेकिंग के दौरान एक पिकप को संदिग्ध दशा मे जाते हुए रोका गया जिस पर 01.सजारत अली पुत्र मुशाहिद रजा निवासी मैलानी थाना इटवा जनपद सिद्धार्थनगर 02.चन्द्रशेखर शुक्ला पुत्र स्व0 रामउजागिर शुक्ला निवासी नगेश्वर जोत थाना महराजगंज जिला बलरामपुर हाल पता मोतीनगर थाना नाका हिण्डोला  जिला लखनऊ द्वारा बताया गया कि साहब हम लोग दीपावली के त्यौहार के अवसर पर लखनऊ से 27 गत्तों मे विभिन्न कम्पनियों के पटाखे (अनुमानित मूल्य ₹ 2.5 लाख ) लेकर नेपाल बेचने जा रहे थे । हम लोगो के पास इसके कोई कागजात नही है । 

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः-

01.प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार तिवारी थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।

02.उ0नि0 अनूप कुमार मिश्र चौकी प्रभारी पुरानी नौगढ़ थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।

03.उ0नि0 अमित कुमार शाही थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।

04.हे0का0 रामबहादुर यादव थाना व जनपद सिद्धार्थनगर ।

05.का0 विनय कुमार यादव, का0 पवन कुमार, का0 शशि कुमार राम थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।





Popular posts
*42 मनरेगा मजदूर धरातल छोड़ उपस्थिति पंजिका में कर रहे काम लगी हाजिरी*
Image
एंटी रोमियो स्क्वाड टीम , कस्बा हर्रैया व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानो पर चेकिंग किया*
Image
मनरेगा में लूट जारी प्रधान व सचिव रोजगार सेवक बने लुटेरे विकास खंड गौर के ग्राम पंचायत डमरूआ जंगल में 75 मनरेगा मजदूर रोजाना बिना मजदूर के फर्जी फोटो को अपलोड कर मनरेगा में हो रहा भ्रष्टाचार*
Image
करमा देवी शैक्षिक समूह का 15वें स्थापना दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*
Image
*सार्वजनिक जगह पर उपयोग कर रहे तंबाकू पदार्थ, वसूला गया जुर्माना*
Image