उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर"
9721745449
मीरजापुर**दिनांक: 07.10.2024
*थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत दर्गाजी पहाड़ी पर घूमने आने वाले लोगों को व्लैक-मेल कर धन उगाही करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 04 अभियुक्त गिरफ्तार"
थाना चुनार जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 05.10.2024 को वादी भोनू अली पुत्र स्व० मुनीर निवासी रमसीपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध चुनार क्षेत्रांतर्गत दुर्गाजी पहाड़ी पर घुमते समय वादी से अवैध पैसा मागंने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी। उक्त प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-296/24 धारा 308(5),352 बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर "अभिनन्दन" के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला सम्बन्धित अपराधों में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में थाना चुनार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। थाना चुनार पुलिस मरीम द्वारा आज दिनांकः 07.10.2024 को जरिए मुखबिर सूचना आधार पर थाना चुनार क्षेत्रांर्गत दुर्गा जी पहाड़ी से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 04 अभियुक्तों 1. कमलेश पाल पुत्र रमाशंकर पाल निवासी कूबा खुर्द (तरंगा) थाना चुनार जनपद मीरजापुर 2. निशान्त उर्फ गोलू जायसवाल पुत्र मुन्ना जायसवाल निवासी टहुआँ थाना पडरी जनपद मीरजापुर, 3. लवकुश यादव पुत्र विराहू यादव निवासी सराय टेकौर थाना चुनार जनपद मीरजापुर व 4. दिनेश शर्मा उर्फ नाटे पुत्र कन्हैया शर्मा निवासी टेकौर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। मौके से 02 अदद मोटर साइकिल व 02 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा० न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।
*पूछताछ अभियुक्तगण- गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया कि हम लोग दुर्गाजी पहाड़ी पर घुमने आने वाले लोगो की छुपकर फोटो/वीडियो बनाकर ब्लैक-मेल कर पैसा वसूलते है तथा पैसा न मिलने पर उनके मोबाइल आदि छीन लेते है। इस प्रकार का कृत्य पूर्व में भी हम लोगों द्वारा करीब 25 से 30 बार कारित किया गया है।
* नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. कमलेश पाल पुत्र रमाशंकर पाल निवासी कूबा खुर्द (तरंगा) थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र- 27 वर्ष।
2. निशान्त उर्फ गोलू जायसवाल पुत्र मुन्ना जायसवाल निवासी टहुआँ थाना पडरी जनपद मीरजापुर, उम्र- 20 वर्ष। 3. लवकुश यादव पुत्र विराहू यादव निवासी सराय टेकौर थाना चुनार जनपद मीरजापुर, उम्र- 40 वर्ष।
4. दिनेश शर्मा उर्फ नाटे पुत्र कन्हैया शर्मा निवासी टेकौर थाना चुनार जनपद मीरजापुर-उम्र- 37 वर्ष।
* विवरण बरामदगी
1. स्प्लेन्डर मोटर साइकिल संख्या UP 63 BD 0577 व बजाज डिस्कवर मोटर साइकिल संख्या UP63N1389
2. मोबाइल फोन 02 अदद।
* गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय
दुर्गा जी पहाड़ी से, समय 08.40 बजे ।
* पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0-296/2024 धारा 308(5),352 BNS थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
* आपराधिक इतिहाम
कमलेश पाल पुत्र रमाशंकर पाल-
मु0अ0सं0-219/2023 धारा 41,411 भा०द०वि०. थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
(लवकुश यादव पुत्र विराहू यादव
मु0अ0सं0-27/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
मु0अ0सं0-219/2023 धारा 41,411 भा०द०वि०. थाना चुनार जनपद मीरजापुर।
(निशान्त उर्फ गोलू जायसवाल पुत्र मुन्ना जायसवाल)
मु0अ0सं0-42/2022 धारा 380,411 भा०द०वि० थाना जी.आर.पी. जनपद मीरजापुर।
मु0अ0सं0-68/2022 धारा 379,411,413,414,419,420,467,468,471 भा०द०वि० थाना जी.आर.पी. जपनद मीरजापुर।
* गिरफ्तारी व वरामदगी करने वाली पुलिम टीम
प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार रविन्द्र भूषण मौर्य मय पुलिस टीम।
" कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले "