उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*
9721745449
जनपद सोनभद्र **दिनांक- 03.10.2024
थाना कोन पुलिस द्वारा, 05 अदद पिकअप से 16 राशि गोवंश किया गया बरामद, मौके से 06 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार -
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा चलाये जा रहे गोवध/पशुक्रुरता निवारण अधिनियम अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व में आज दिनांक 02.10.2024 को समय 22.30 बजे थाना कोन पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान रोगही चौराहा, थाना कोन से 05 अदद पिकअप में लदे कुल 16 राशि गोवंश बरामद किया गया तथा मौके से 06 नफर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोन पर मु0अ0सं0-110/2024 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रुरता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. नागेन्द्र पाल पुत्र राजनरायण पाल निवासी मई हरदो पट्टी, थाना चौरी, जनपद भदोही ।
2. मनोज यादव पुत्र झिलमिल यादव निवासी भुलईपुर, थाना चौरी, जनपद भदोही ।
3. किशन पटेल पुत्र राजेन्द्र पटेल निवासी ग्राम दादुपुर धौकलगंज, थाना कपसेठी, वाराणसी ।
4. अरुण यादव पुत्र राजेश यादव निवासी ग्राम कोईलार, थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी ।
5. उमेश राजभर पुत्र जियालाल निवासी ग्राम कोईलार, थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी ।
6. रविन्द्र उर्फ रविशंकर पाल पुत्र विजय बहादुर पाल निवासी ग्राम दादूपुर धौकलगंज, थाना कपसेठी वाराणसी ।
बरामदगी का विवरण-
01. 16 राशि गोवंश बरामद ।
02. पांच अदद पिकप संख्या (UP66AT5503, UP62BT6434, UP70FT9466, UP65HT6031, UP65JT1604)
बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता, थाना कोन, जनपद सोनभद्र मय टीम ।
2. उ0नि0 मनोज कुमार सिंह, चौकी प्रभारी चकरिया, थाना कोन, जनपद सोनभद्र मय टीम
3. उ0नि0 रंजीत कुमार, चौकी प्रभारी रानीडीह, थाना कोन, जनपद सोनभद्र मय टीम।