*कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी*
*मिशन शक्ति फेस 05 अभियान के तहत महिलाओ को किया जागरूक*
जय हिंद सर आज दिनाक 12/10/2024 को थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी द्वारा मिशन शक्ती फेस 05 अभियान के तहत गुलरिया घाट मजरा अंबौर में मoआo उर्मिला व महिला आरक्षी काजुल सिंह द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाए जा रहे 10 दिवसीय पायलट प्रोजेक्ट *
ऑपरेशन गरुड़* के महिलाओ एवम बालिकाओं को साइबर अपराध की जानकारी दी गई व हेल्पलाइन नंबर 1930,1090 की विस्तृत जानकरी दी गई एवं शक्ति दीदी के तहत जागरूकता के तहत ग्रामीणों को मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, व साइबर क्राइम संबंधी अपराध , बाल विवाह ,पास्को एक्ट, गुड टच ,बैड टच, वन स्टॉप सेंटर, महिला व बच्चो की मानव तस्करी, महिला संबंधी कानून, महिलाओं के लिए विधिक सहायता, परामर्श केंद्र एवं एंटीरोमियो चेकिंग के बारे में अवगत कराया गया
महिलाओं को जागरूकता अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर-
👉112, पुलिस आपातकालीन सेवा
👉1090, वूमेन पावर हेल्पलाइन
👉1076 ,माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन
👉108 ,एंबुलेंस सेवा
👉1930, साइबर क्रा इम
👉1098, चाइल्ड हेल्पलाइन
👉102 ,स्वास्थ्य सेवा
के बारे में जानकारी दी गई वह जागरूक किया गया।
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।