उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर"
9721745449
दिनांक 07.10.2024 "जनपद सिद्धार्थनगर
दिनांक 06.10.2024 को कस्बा बढंनी में उत्पन्न हुई कानून-व्यवस्था की प्रतिकूल स्थिति में प्रभावी कार्यवाही करते हुए 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 03.10.2024 को थाना ढेबरुआ के बढ़नी चौकी क्षेत्र में घटित दुष्कर्म की घटना में अभियुक्त की गिरफ्तारी होने के बावजूद दिनांक 06.10.2024 को कस्बा बढ़नी में क्षेत्र के कतिपय व्यक्तियों द्वारा बिना अनुमति विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था । जिसमें ज्ञापन के पश्चात वापस जाते समय कुछ व्यक्तियों द्वारा दूसरे समुदाय की दुकानों को बंद कराए जाने का प्रयास किया जाने लगा, जिसके कारण कानून-व्यवस्था की प्रतिकूल स्थिति उत्पन्न हुई तथा मौके पर पुलिस बल द्वारा स्थिति को नियंत्रण में किया गया । उक्त प्रकरण के संबंध में थाना ढेबरुआ पर मुकदमा अपराध संख्या 147/2024 धारा 191(2), 191(3),190,125,126(2)132 BNS व 07 सीएलए एक्ट पंजीकृत किया गया तथा विवेचना प्रचलित है । सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक जनपद सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अरुणकान्त सिंह क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ के पर्वेक्षण में थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह थाना ढेबरुआ के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु 08 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिनके द्वारा उन्हें 14 दिवस के लिए जेल भेजा गया है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
01.दुर्गेश पाण्डेय पुत्र स्व0 गोकरननाथ पाण्डेय निवासी वार्ड नं0-2 मुडिला नगर पंचायत बढनी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.भरत संजय सेण्डगे पुत्र संजय अप्पा सेण्डगे निवासी वार्ड नं0 10 गोलाबाजार न0 पं0 बढनी थाना ढेबरुआ सिद्धार्थनगर ।
03.तौकीर अहमद पुत्र अब्दुल वहीद साकिन वार्ड नं0-11 गोलाबाजार थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
04.सकील अहमद पुत्र सलाहुद्दीन साकिन वार्ड नं011 गोलाबाजार बढनी थाना ढेबरुआ सिद्धार्थनगर ।
05.मो0 जुनैद पुत्र अब्दुल रकीब साकिन वार्ड नं02 मुडिला बढनी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
06.मो0 सईद पुत्र अब्दुल रसीद साकिन गोला बाजार बढनी थाना ढेबरुआ सिद्धार्थनगर ।
07.फराज अहमद पुत्र रियाजुद्दीन कुरैशी साकिन वार्ड नं0-1 अम्बेडकरनगर बढनी थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
08.परमानन्द पाण्डेय पुत्र गंगोत्री प्रसाद पाण्डेय साकिन मधवानगर थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
01.थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह थाना ढ़ेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर ।
02.उ0नि0 सभाशंकर यादव थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
03.हे0का0 राकेश कुमार थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
04.हे0का0 अरविन्द कुमार थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
05.हे0का0 विनोद पासवान थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
06.का0 अरविंद कुमार बिंद थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
07.का0 संदीप कुमार थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर
08.का0 पेशकार यादव थाना ढेबरुआ जनपद सिद्धार्थनगर।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"