उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर"
9721745449
स्वाट सर्विलांस व थाना रामनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक अन्तर्जनपदीय शातिर आटोलिफ्टर/वाहन चार को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 08 अदद मोटर साइकिले व 01 अदद पिकप बरामद-
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री चिरंजीव नाथ सिन्हा व क्षेत्राधिकारी रामनगर श्री सौरभ श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में स्वाट सर्विलांस व थाना रामनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा डिजिटल डेटा व मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर 01 अन्तर्जनपदीय शातिर आटोलिफ्टर शमशुद्दीन उर्फ अब्दुल पुत्र मो० यूसुफ निवासी ग्राम रसूलपुर मजरे कुसहरी थाना मवई जनपद अयोध्या को जफरपुर मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की 08 अदद मोटर साइकिल व ०। अदद पिकप बरामद किया गया अभियुक्त से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त अपने 02 अन्य साथियों 1. शमशाद 2. इरशाद पुत्रगण इब्राहिम निवासी ललिता नगर दुर्लभ आश्रम थाना कोतवाली नगर जनपद लखीमपुर खीरी के साथ जनपद बाराबंकी, लखीमपुर, सीतापुर, अयोध्या व आस पास के जनपदों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों से मोटर साइकिलें चोरी करते हैं तथा चोरी की मोटर साइकिलों का नम्बर बदलकर कूट रचित नम्बर प्लेट का प्रयोग करते हैं तथा चेचिस नम्बर/इंजन नम्बर को मिटाकर सस्ते दामों पर बेच देते हैं। बरामद चोरी की पिकअप बिना नम्बर प्लेट के प्रयोग की जा रही थी जिसका वास्तविक नम्बर UP 41 AT 4388 है जोकि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र से चोरी की गई थी जिस सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर मु0अ0सं0 763/24 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। मोटर साइकिल UP 41 AH 6095 थाना रामनगर क्षेत्र के रानीगंज दुर्गा पण्डाल से चोरी की थी जिस सम्बन्ध में थाना रामनगर पर मु०अ०सं० 628/2024 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। शेष अन्य बरामद मोटर साइकिलें विभिन्न जनपदों थाना से चोरी की गई हैं जिस सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। बरामद मोटर साइकिलों के आधार पर मु0अ0सं0 631/2024 धारा 317(2)/317(4)/318(4)/338/336(3)/340 (2) बीएनएस पंजीकृत किया गया। फरार अभियुक्तगण 1. शमशाद 2. इरशाद पुत्रगण इब्राहिम निवासी ललिता नगर दुर्लभ आश्रम थाना कोतवाली नगर जनपद लखीमपुर खीरी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त शमशुद्दीन उर्फ अब्दुल पुत्र मो० यूसुफ निवासी ग्राम रसूलपुर मजरे कुसहरी थाना मवई जनपद अयोध्या नाम पता वांछित अभियुक्तगण 1 शमशाद पुत्र इब्राहिम निवासी ललिता नगर दुर्लभ आश्रम थाना कोतवाली नगर जनपद लखीमपुर खीरी 2. इरशाद पुत्र इब्राहिम निवासी ललिता नगर दुर्लभ आश्रम थाना कोतवाली नगर जनपद लखीमपुर खीरी।
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।