साइबर थाना जनपद बस्ती पुलिस द्वारा विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी करने वाला मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार; घटना में प्रयुक्त मोबाइल, सिम कार्ड, फर्जी आधार कार्ड, लैपटॉप, पासपोर्ट, एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद-

ब्यूरो चीफ जी.पी.दूबे*

साइबर थाना जनपद बस्ती पुलिस द्वारा विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर 20 लाख रुपये की ठगी करने वाला मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार; घटना में प्रयुक्त मोबाइल, सिम कार्ड, फर्जी आधार कार्ड, लैपटॉप, पासपोर्ट, एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद-

दिनांक 11.10.2024 को वादी श्री सुरेश सिंह पुत्र दशरथ सिंह निवासी डिगरापुर, थाना दुबौलिया, जनपद बस्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि एक अज्ञात व्यक्ति ने विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उसके मोबाइल नंबर पर बार-बार संपर्क कर, धोखाधड़ी से अपने विभिन्न बैंक खातों में कुल 20 लाख रुपये जमा करा लिए। इस मामले में साइबर क्राइम थाना बस्ती पर मु0अ0सं0 16/2024 धारा 419, 420 भा0द0वि0 व 66डी आई0टी0 एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस कार्रवाई: साइबर अपराधों की रोकथाम के अभियान के तहत, अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन डॉ. के.एस. प्रताप कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम बिनोद कुमार सिंह, पुलिस महानिरीक्षक बस्ती आर.के. भारद्वाज, साइबर क्राइम पुलिस उपमहानिरीक्षक पवन कुमार, पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री गोपाल कृष्ण चौधरी, पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम राजेश यादव, अपर पुलिस अधीक्षक ओ.पी. सिंह, और क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी ने साक्ष्य संकलन, अनावरण और गिरफ्तारी के निर्देश दिए।

इन निर्देशों के अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक विकास यादव, साइबर क्राइम थाना बस्ती और उनकी टीम ने इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, सीडीआर विश्लेषण व अन्य साइबर तकनीकों का उपयोग करते हुए आरोपी को 28.10.2024 को बस्ती के अटल बिहारी प्रेक्षागृह के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

अपराध करने का तरीका: अभियुक्त ने बताया कि वह विदेश भेजने के नाम पर पैसे मंगाता था। लोगों को विश्वास दिलाने के लिए वह पासपोर्ट बनवाने का वादा करता और फिर वीजा के नाम पर पैसे मांगता। कुछ मामलों में फर्जी वीजा जारी कर देता, जबकि अधिकतर मामलों में पैसे लेकर भाग जाता। आरोपी ने सभी पहचान पत्रों में भिन्न-भिन्न पते दर्ज करा रखे थे ताकि कोई स्थायी पता न मिले।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:-

संजय सिंह पुत्र स्व. विनोद सिंह निवासी नैहट्टी माद्राल रोड, थाना- नैहट्टी, जिला- उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल। अस्थायी पता: एच न. 16, एस/एफ, केएच न-16/1, कुतुब बिहार फेज 1, ई-ब्लॉक, गोयल डेयरी, साउथ वेस्ट दिल्ली-110071

बरामदगी का विवरण:-

HP लैपटॉप (चार्जर सहित) - 1 अदद

एंड्रॉइड मोबाइल फोन - 2 अदद (मूल्य लगभग 50,000 रुपये)

कीपैड मोबाइल फोन - 1 अदद

विभिन्न बैंकों की पासबुक - 30 अदद

विभिन्न बैंकों की चेक बुक - 7 अदद

विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड - 16 अदद

कूट रचित आधार कार्ड - 3 अदद

कूट रचित निर्वाचन कार्ड - 4 अदद

डीएल कार्ड - 1 अदद

पैन कार्ड - 1 अदद

विभिन्न देशों के पासपोर्ट - 20 अदद

नकद - 110 रुपये

नोट: अभियुक्त के विभिन्न बैंक खातों और अपराध से अर्जित संपत्ति को सीज/जप्त करने की कार्रवाई की जा रही है।

आपराधिक इतिहास:-

मु0अ0सं0- 16/2024, धारा 419, 420, 467, 468, 471 भा0दं0वि0 व 66डी आई0टी0 एक्ट। नोट: अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है, और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

गिरफ्तारी में सहयोगी टीम:-

प्रभारी निरीक्षक विकास यादव (साइबर क्राइम थाना बस्ती), उपनिरीक्षक अवधेश कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक हरेन्द्र चौहान, हेड कांस्टेबल राजेश, कांस्टेबल जितेंद्र यादव, कांस्टेबल रामप्रवेश (सभी साइबर क्राइम थाना बस्ती)।

कांस्टेबल संतोष यादव (सर्विलांस सेल बस्ती) और साइबर क्राइम थाना बस्ती के सुजीत कुमार, म.का. बबीता, और रानी।

         "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।