उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर"
9721745449
जनपद कानपुर "*दिनांक 05.10.2024
थाना रुरा पुलिस द्वारा हत्या की घटना का मात्र 30 घण्टे के अन्दर किया गया सफल अनावरण । थाना रुरा क्षेत्र के गेंदामऊ नहर पुल पर हत्या की घटना कारित करने वाले 01 नफर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर, श्री आलोक सिंह व पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर रेन्ज, कानपुर, श्री जोगेन्द्र कुमार के कुशल मार्गदर्शन में व पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात श्री बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में जनपद कानपुर देहात में अपराध नियन्त्रण की दिशा में घटनाओं की रोकथाम व खुलासे तथा वाँछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थाना रुरा पर दिनांक 04.10.2024 को वादी श्री बृजेश पुत्र स्व० प्रेमशंकर निवासी गदनपुर थाना रुरा कानपुर देहात द्वारा दी गयी तहरीर जिसमें वादी के पिता की हत्या कर नहर में फेंक देने के सम्बन्ध में थाना रुरा पर मु0अ0सं0 339/2024 धारा 103(1) बीएनएस बनाम 02 नफर नामजद अभियुक्तगण पंजीकृत किया गया था। थाना रुरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा उपरोक्त में वांछित नामजद अभियुक्त 1. विमल पुत्र रामौतार कश्यप निवासी ग्राम गेंदामऊ थाना रूरा जनपद कानपुर देहात को मुखबिर खास की सूचना पर रूरा सराय गढेवा वाले मार्ग से 30 घंटे के अन्दर गिरफ्तार किया गया। दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किये जा रहे हैं। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष नियमानुसार प्रस्तुत किया जायेगा।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. विमल पुत्र रामौतार कश्यप निवासी ग्राम गेंदामऊ थाना रूरा जनपद कानपुर देहात।