"कलाम द ग्रेट न्यूज रिपोर्टर रीता देवी"
जिला सूचना कार्यालय,बाराबंकी"
-------------------------
*खेल, शिक्षा, चिकित्सा सहित हर क्षेत्र में बहन बेटियां प्रगति कर देश और दुनिया में नाम कर रही है रोशन : राज्य मंत्री सतीश चन्द्र शर्मा*
*अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर "कन्या पूजन समारोह" सहित विविध कार्यक्रम आयोजित*
*जीआईसी ऑडिटोरियम में हुआ कार्यक्रमों का आयोजन*
-------------------------
बाराबंकी, 11 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में महिला सुरक्षा, सम्मान तथा स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति अभियान फेज- 5 के तहत आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जीआईसी ऑडिटोरियम बाराबंकी में आयोजित "कन्या पूजन समारोह" कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उत्तर प्रदेश, मा. श्री सतीश चन्द्र शर्मा और विशिष्ट अतिथि श्रीमती राजरानी रावत अध्यक्षा जिला पंचायत, विधायक हैदरगढ़, मा. श्री दिनेश रावत द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गयी। इसके उपरांत कंपोजिट स्कूल कुरौली की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। रफी मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं ने भी अभिनय नृत्य के माध्यम से प्रस्तुति दी। इससे पूर्व मुख्य अतिथि राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति मा. श्री सतीश चन्द्र शर्मा और विशिष्ट अतिथि श्रीमती राजरानी रावत अध्यक्षा जिला पंचायत, विधायक हैदरगढ़ मा. श्री दिनेश रावत द्वारा कन्या पूजन कार्यक्रम संपादित किया गया। इसके उपरांत अन्न प्राशन और गर्भवती महिलाओं की गोदभराई कार्यक्रम आयोजित किये गए। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति मा. श्री सतीश चन्द्र शर्मा ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को बधाई देता हूं कि नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन और नारी सशक्तीकरण के लिये मिशन शक्ति का यह कार्यक्रम सरकार द्वारा लगातार चलाया जा रहा है। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री श्री सतीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि आजादी की लड़ाई में भी बहन बेटियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया और आजादी के बाद भी देश की प्रगति में बहन बेटियां अपना योगदान निभा रही है चाहे वह खेल के क्षेत्र में हो, शिक्षा, चिकित्सा या अन्य किसी भी क्षेत्र में हो बहन बेटियां निरन्तर प्रगति करते हुए आगे बढ़ रही है और देश नाम पूरी दुनिया में रोशन कर रही हैं। नारी सुरक्षा के लिये केंद्र और प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किये है। यदि किसी बहन बेटी के साथ कोई घटना होती है तो अपराधियों को कठोर दण्ड दिया जाता है। आज बहन बेटियां स्वंय को सुरक्षित महसूस करती है वह अपने विभिन्न कार्य क्षेत्रों से देर रात भी सुरक्षित घरों को लौटती है। उन्हें सरकार पर भरोसा है। सरकार अनेक प्रकार की योजनाओं के माध्यम से महिलाओ के स्वावलंबन हेतु प्रयासरत है। राज्य मंत्री ने मिशन शक्ति से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोगों द्वारा नारी सुरक्षा और सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को साकार किया जा रहा है जो काफ़ी सराहनीय है इसके लिये जिले के अधिकारी बधाई के पात्र है। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्रीमती राजरानी रावत अध्यक्षा जिला पंचायत, विधायक हैदरगढ़ मा. श्री दिनेश रावत, जिलाधिकारी श्री सत्येंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार सिंह ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
*कन्या पूजन, गोदभराई व अन्न प्राशन कार्यक्रम हुए आयोजित*
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जीआईसी ऑडिटोरियम बाराबंकी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद मा. श्री सतीश चन्द्र शर्मा व विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती राजरानी रावत, विधायक हैदरगढ़ श्री दिनेश रावत, आदि अतिथियों द्वारा 51 कन्याओं का कन्या पूजन कार्यक्रम विधि विधान से किया गया, 11 बच्चों को अन्न प्राशन कराया और 11 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी कराई।
*मिशन शक्ति के अंतर्गत 21 बलिकाओं को दिया गया रु 5000 का डमी चेक और प्रशस्ति पत्र*
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न स्कूलों की छात्राएं सविता, लक्ष्मी, अंशिका देवी, अनुराधा, आयुषी मिश्रा, सलोनी, मानवी और नव्या बंसल, इशिका पटेल, हिमांशी, पूजा, आर्या जायसवाल, सुनाक्षी श्रीवास्तव, सुहानी वर्मा, नाइला उबैद, तफ़सीर फातिमा, दरख्शां, लक्ष्मी झा, इकरा फातिमा, संजू कुमारी और सना अजीज आदि छात्राओं को 5000 रुपये प्रोत्साहन राशि की डमी चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जमील उर रहमान गर्ल्स कॉलेज की छात्रा कुमारी सुजीता, रसा, रुसीदा और पूनम को जनपद स्तरीय रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 5000 रुपए का डमी चेक देकर सम्मानित किया गया। उक्त पैसा छात्राओं के बैंक खाते में अहरित होगा। इसके अलावा कस्तूरबा विद्यालय में एवं राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोरी हेतु सेनेट्री पैड वेंडिंग एवं इंसाइनिरेटर मशीन का भी मुख्य अतिथि ने उद्घाटन किया.
*योजनाओं की जानकारी हेतु विभिन्न विभागों ने लगाए स्टाल*
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर जीआईसी ऑडिटोरियम बाराबंकी में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। आईसीडीएस, एनआरएलएम, पीओ डूडा, महिला कल्याण, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित वात्सल्य एनजीओ, जिला पुस्तकालय और जीजीआईसी देवा का स्टाल लगा था। इन स्टालों पर सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही थी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अन्ना सुदन, प्रशिक्षु आईएसएस सुश्री काव्या सी, पीपीएस सुश्री गरिमा पंत, जिला प्रोवेशन अधिकारी डॉ पल्लवी सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओपी त्रिपाठी, जिला सूचना अधिकारी श्रीमती आरती वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार देव पांडेय, जीजीआईसी बाराबंकी की उप प्रधानाचार्य डॉ पूनम सिंह, डॉ सुविद्या वत्स, श्रीमती दीप माला वर्मा, पारुल शुक्ला, लक्ष्मी सिंह, प्रतिभा दूबे, श्रीमती ममता कुमारी, निधि मित्तल, निधिराज, लक्ष्मी बंगारी, पिंकी रावत आदि लोग उपस्थित थे।
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।