लखनऊ में दिल दहलाने वाली घटना ,पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत..

उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*

लखनऊ में दिल दहलाने वाली घटना  ,पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत..

लखनऊ में दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है. यहां पुलिस कस्टडी में एक युवक की मौत हो जाने से हंगामा मच गया. मृतक के परिवार का आरोप है कि पुलिस वालों ने पीट-पीटकर उनके बेटे को मौत के घाट उतार दिया. सुबह इलाज के दौरान युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है।पूरी घटना लखनऊ के चिनहट थाना इलाके की है. यहां थाना चिनहट पुलिस की हिरासत में 32 साल के मोहित पांडे की मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात मोहित और उसके भाई शोभाराम में विवाद हुआ था. बात मारपीट तक पहुंच गई थी. मामले को लेकर पुलिस ने शांति भंग करने का आरोप लगाते हुए मोहित और शोभाराम को हिरासत में लिया था।

         "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।