"कार्यकारिणी सम्पादक जय शंकर यादव"
नगर दर्शन शोभा यात्रा , में उमड़ीं जन शैलाब भक्ति भाव में विभोर नगर की जनता"*
लखनऊ ऐशबाग ख़बर*दिनांक 14 अक्टूबर 2024 (सोमवार)
जब रामचंद्र जी रावण को मारकर लंका से लोटे , तब उनके साथ लंका पति रावण का भाई विभीषण , सुग्रीव , जामवंत, अंगद , जैसे महानयोद्धा प्रभु श्री राम के साथ-
साथ अयोध्या लौटे*
नगर केचारों तरफ भगवान के दर्शन स्वरूप को देखने के लिए नगर वासियों का जमावड़ा लग गया।
जय घोष के नारों के साथ जय श्री रामका नारा नगर के चारों तरफ खोज उठा।
प्रभु श्री रामऋषि मुनि विश्वामित्र नगर शोभा यात्रा में दर्शन प्राप्त हुआ।
प्रभु श्री की मर्यादा का याद करते हुए ऐशबाग के रामलीला मैदान से शोभायात्रा निकल गई उसे शोभायात्रा में कई ऐसे दिग्गज कलाकारों ने भाग लिया ऐशबाग की जनता राम की स्वागत में दूर-दूर से लोग देखने आए।
इस बार कुछ नया नगर शोभा देखने को मिला , जैसे भगवान शिव शंभू का मडप तैयार करकेनिकल गया।
महाकाली का स्वरूप दिखाया गया मानो ऐसा लग रहा था कि माता भगवती महाकाली स्वयं धरती पर उतर आई हो ऐसे कलाकारों कोटि-कोटि नमन की माता के स्वरूप का दर्शन कराया , धन है रामलीला हरिश्चंद्र अग्रवाल जी ने अग्रसर होकर ऐसा सोचा और नए विचार नहीं सोच के साथ नगर यात्रा निकाली।
भगवान विष्णु और नारदमुनी भी रथ पर सवार नगर शोभायात्रा मनमोहक दृश्यदेखने को मिला।
धूमधाम बैंड बाजों के सथ नगरशोभा यात्रा निकाली गई।
इस बार राजा राम चन्द्र जी की नगर दर्शन शोभा यात्रा सायंकाल 7:30 मिनट पर रामलीला परिसर के प्रारम्भ हुई। यात्रा ऐशबाग रोड, पीली कालोनी, वाटर वर्क्स पाधा जी रोड, कोयला मण्डी, यहियागंज चौराहा, राजा बाजार, सुभाष मार्ग, रकाबगंज, नेहरूक्रास, सिद्धनाथ मन्दिर, नादान महल रोड होते हुए माता धर्मध्वजी मन्दिर वर्मा स्टॉप पर सम्पन्न होगी। सभी भक्तगण राजा रामचन्द जी की नगर दर्शन यात्रा में सम्मिलित होकर अपने राजा रामचन्द्र जी के प्रत्ति आस्था व सम्मान को प्रकट करें।
राजा राम चन्द्र जी की जय।
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।