पंचायत भवन पर ग्रामीणों ने किया आमरण अनशन*

उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*

9721745449

पंचायत भवन पर ग्रामीणों ने किया आमरण अनशन*

बस्ती -  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद भी जिले में अधिकारी जनता की समस्याओं के निस्तारण को लेकर गंभीर नहीं है। स्थिति यह है कि सैकड़ो लोग आमरण अनशन करने को मजबूर हैं। पूरा मामला भानपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत अजगैवा जंगल से जुड़ा हुआ है। यहां पर 15 वर्ष पूर्व 14 सौ बीघे सरकारी भूमि का फर्जी तरीके से अपात्रों पट्टा कर दिया गया था। जिसे खारिज कराने के लिए ग्राम प्रधान मधुबाला चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि चंद्रशेखर चौधरी, जितेंद्र यादव सहित अन्य लोगों ने लंबी लड़ाई लड़ी। इसके बाद उक्त पट्टे को खारिज कर दिया गया। लेकिन अब गांव की चकबंदी कराने को मांग पर अधिकारी दिलचस्पी नहीं दिख रहे हैं। ग्राम प्रधान की अगुवाई में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक गुहार लगाई। मुख्यमंत्री के दखल के बाद उपजिलाधिकारी भानपुर आशुतोष तिवारी ने नायब तहसीलदार पूजा वर्मा की अध्यक्षता में एक जांच टीम गठित की। जिसे स्थलीय जांच करके रिपोर्ट तैयार करनी थी। लेकिन आलम यह है कि जांच अधिकारी ने रिपोर्ट देना तो दूर अभी तक इस प्रकरण को लेकर गांव तक पहुंचना मुनासिब नहीं समझा। दस दिन पूर्व ग्रामीणों ने तहसील दिवस में पहुंचकर अधिकारियों को पत्र दिया और चकबंदी प्रक्रिया शुरू करने की मांग की थी। लेकिन उस पर कोई पहल नहीं हुई। सोमवार को सैकड़ो की संख्या में महिलाओं, बुजुर्गों के साथ ग्राम प्रधान मधुबाला चौधरी ने पंचायत भवन पर आमरण अनशन शुरू कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि ग्राम पंचायत के बंदोबस्त सीएच 40, 41, 45 के फाड़े गए पन्ने को चकबंदी विभाग को उपलब्ध कराया जाए। गठित  कमेटी द्वारा शीघ्र जांच कर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। अजगैवा जंगल के खतौनी जिल्द बंदोबस्त को फाड़ देने से किसानों के खतौनी खाता में हुई त्रुटियों को तहसील प्रशासन द्वारा सुधार कराया जाए। इन तीन बिंदुओं को लेकर गांव के लोग आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। ग्राम प्रधान मधुबाला चौधरी ने कहा कि जब तक इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करके चकबंदी प्रक्रिया शुरू नहीं की जाएगी। हम पूरे गांव के लोगों के साथ आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे।

अनशन स्थल पर सुरक्षा और शांति व्यवस्था के लिहाज से चौकी प्रभारी टिनिच सचिंद्र सहित एक दर्जन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

इस दौरान सरिता, पूनम, इंद्रावती, केतकी देवी, मंजू मीना, रामकरण, मेवालाल, राजित राम, राकेश लाल श्रीवास्तव, अवधेश तिवारी, पप्पू वर्मा, प्रहलाद चौधरी, पंदोही मौर्या, राम ललित, गंगाराम सहित अन्य लोग मौजूद हैं।

         "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।





Popular posts
बस्ती के युवा लेखक सुदर्शन पांडेय 'नमन' को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिली पहचान, राज्यमंत्री महेश कुमार शुक्ला ने दिया सम्मान पत्र*
Image
*डीएम की सख्ती के बाद जन शिकायतों के निस्तारण में आई तेजी*
Image
आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दीदी श्री सुनीता सिंह की पुत्री के वैवाहिक अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी का स्नेह आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
Image
लखीमपुर खीरी निघासन ढखेरवा स्टेट हाइवे पर हजरा फार्म के पास हुआ रात्रि मेभीषण सड़क हादसा।
Image
डीआईजी बस्ती ने की निर्माण कार्यों की समीक्षा, दिए अहम निर्देश*
Image