"कलाम द ग्रेट न्यूज संवाददाता कृष्णकांत"
गोकुल प्रसाद निर्विरोध डायरेक्टर निर्वाचित"
बस्ती।
गुरूवार को हुये सहकारी समितियों के निर्वाचन प्रक्रिया की कड़ी में दोफड़ से गोकुल प्रसाद निर्विरोध डायरेक्टर चुने गये। गोकुल प्रसाद के विरोध में किसी ने नांमाकन नहीें किया। बसपा नेता के.पी. राठौर ने कहा कि निश्चित रूप से आदरणीय पिताजी गोकुल प्रसाद जी के नेतृत्व में सहकारिता और गन्ना किसानों को नया आयाम मिलेगा। सहकारी गन्ना विकास समिति बस्ती कार्यालय पर उपस्थित लोगों ने गोकुल प्रसाद को फूल मालाओं से लाद दिये।
उनके निर्विरोध चुने जाने पर पूर्व व्लाक प्रमुख बेचूं सिंह , हरिभजन पाण्डेय, सतीश सिंह, अनूप कुमार, विनय अम्बेडकर, आदित्य राना, सोनू निमग, रघुवीर चौधरी, रमेश गुप्ता, राम गोपाल यादव, रामदयाल यादव, जसवन्त आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।
"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"