थाना भीरा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त रामप्रसाद उर्फ काजी को गिरफ्तार किया गया*

उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*

9721745449

थाना भीरा पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त रामप्रसाद उर्फ काजी को गिरफ्तार किया गया*

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 14.10.2024 को थाना भीरा पुलिस द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0 332/2024 धारा 3(5)/191(2)/191(3)/190/115(2)/118(1)/103(1)/333/351(3)/117(2) BNS व 7 CLA ACT में वांछित अभि0 राममप्रसाद उर्फ काजी पुत्र हरद्वारी उम्र करीब 52 वर्ष नि0ग्राम रडा बाजार थाना भीरा जनपद खीरी को सोनारीपुर से गिरफ्तार किया गया तथा अभि0 के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक लाठी बरामद किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्त को मानननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु लखीमपुर खीरी भेजा गया । नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त राममप्रसाद उर्फ काजी पुत्र हरद्वारी नि0ग्राम रडा बाजार थाना भीरा जनपद खीरी गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम 1. प्रभारी निरीक्षक श्री पुष्पराज कुशवाहा थाना भीरा जनपद खीरी 2. उ0नि0 श्री मो0 जुबेर अहमद भीरा जनपद खीरी 3. प्रशि0उ0नि0 श्री शुभम कुमार थाना भीरा जनपद खीरी 4. हे0का0 कुलदीप कुमार थाना भीरा जनपद खीरी 5. का0 चन्दमोहन त्यागी थाना भीरा जनपद खीरी 6. का0 अरविन्द कुमार थाना भीरा जनपद खीरी।

              "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।