*जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने अनेक केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण , दिया आवश्यक निर्देश*

*कलाम द ग्रेट न्यूज संवाददाता कृष्णकांत*

*जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने अनेक केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण , दिया आवश्यक निर्देश* 

बस्ती - जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने विकास खण्ड बहादुरपुर के अन्तर्गत विकास प्रेरणा लघु उद्योग पुष्टाहार प्रोडेक्शन ग्राम खड़ौआजाट, खाद्यान्न माड्ल शाप ग्राम कुसौरा, कुसौरा इण्टरलाकिंग रोड, सम्बिलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय कुसौरा, ग्राम अक्सड़ा से पिपरा गौतम रोड तथा निर्माणाधीन कस्तुरबॉ गॉधी आवासीय बालिका विद्यालय  नगर बाजार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया और कहा कि अधिकारीगण पूर्ण जिम्मेदारी से उत्तरदायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।

उन्होने कहा कि निर्माणाधीन कार्यो में मानक के अनुरूप गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। सम्बिलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय कुसौरा में निरीक्षण के दौरान स्वयं ब्लैकबोर्ड पर लिखकर बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होने आदर्श शिक्षक का दायित्व निभाने के लिए शिक्षको को प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान सीडीओ जयदेव सी.एस., विकास खण्ड अधिकारी बहादुरपुर तथा संबंधित अधिकारी-कर्मचारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहें।

की गई। विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों- वीमेन पावर लाइन 1090, चिल्ड्रेन हे0ला0न0 1098,साइबर अपराध हे0ला0न01030 ,मुख्यमंत्री हे0ला0न01076 आदि नम्बरों से जागरुक किया गया तथा जनपद में नियुक्त समस्त पुलिसकर्मियो/अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर मिशन शक्ति फेज-5 को सफल बनाया जा रहा है।

         "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।