उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*
दिनांक 27.10.2024 जनपद सिद्धार्थनगर
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना जोगिया उदयपुर पर बांसी सर्किल के थानों का किया गया अर्दली रुम/अपराध समीक्षा गोष्ठी।
सम्बन्धित को दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश ।
सुश्री प्राची सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा थाना जोगिया उदयपुर पर बांसी सर्किल के थाना बांसी, शिवनगर डिड़ई , जोगिया उदयपुर व खेसरहा का अर्दली रुम/अपराध समीक्षा गोष्ठी कर, आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली,छठ के दृष्टिगत कानून-व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा क्षेत्राधिकारी बांसी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये। तत्पश्चात् महोदय द्वारा विवेचनाओं के निस्तारण, पुराने मामलों के निस्तारण, जनशिकायत द्वारा प्राप्त प्रार्थना-पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये । शहर व ग्रामीण इलाकों में पैदल गश्त, साइबर अपराध के रोकथाम सम्बन्धी प्रचार-प्रसार, साक्ष्य के आधार पर विवेचनाओं का निस्तारण एवं अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही, निरोधात्मक कार्यवाही में गुण्डा अधिनियम, गैंगेस्टर अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही किये जाने आदि बिन्दुओं पर महोदय द्वारा निर्देश दिया गया । उक्त गोष्ठी के दौरान क्षेत्राधिकारी बांसी, सर्किल के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।