*एक ही कमरे में चाची और भतीजे का शव मिलने से मचा हड़कंप*

 *कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे*

         *97210 711 75*

 *एक ही कमरे में चाची और भतीजे का शव मिलने से मचा हड़कंप*

 बस्ती 7 अक्टूबर 24.

 पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के प्लास्टिक परिसर के पास स्थित करड गांव में चाची और भतीजे की लाश एक ही कमरे में मिली।

 सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण त्रिपाठी व थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया  । पुलिस ने   लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज।

 घटना के बारे में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण त्रिपाठी ने  बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि  एक कमरे में चाचा और भतीजे की लाश पड़ी हुई है । मौके पर पहुंची पुलिस तथा क्षेत्राधिकारी द्वारा घटनास्थल की जांच की गई तथा फॉरेंसिक टीम को बुलाकर  साक्ष्य इकट्ठे किए गए।

 उन्होंने बताया कि  चाचा और भतीजे के बीच में कुछ संबंध था । जिसकी वजह से उन्होंने कोई जहरीला सल्फास जैसा पदार्थ कल रात में खा लिया था, जिससे उन दोनों की मृत्यु हो गई।

 उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है,  पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा फॉरेंसिक टीम द्वारा इकट्ठे किए गए साक्षयों के आधार पर मौत के सही कारण का पता चल पाएगा।

 वही गांव में चल रही चर्चाओं के अनुसार चाची तथा भतीजे में कुछ अलग तरह का संबंध था और लोगों के द्वारा की आलोचनाओं की वजह से  उन दोनों ने जहर खा लिया।