*कलाम द ग्रेट न्यूज संवाददाता कृष्णकांत*
जल भराव की समस्या से किसानों की सरसों की बुआई हो सकती हैं प्रभावित,किसान परेशान,
मुण्डेरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 दीनदयाल नगर में नगर पंचायत द्वारा नाली का निर्माण कराया जा रहा था,किंतु नाली निर्माण बीच में ही रोक दिया गया है। नाली निर्माण पूरा नही होने से पानी सड़क के ऊपर से बह कर वार्ड नंबर 10 गांधी नगर में जा रहा है। नाली का पानी जाने से किसान के खेत में सरसों की बुआई प्रभावित हो रही है।
जल निकसी के लिए नगर पंचायत के वार्ड संख्या 8 मे नाली निर्माण कार्य शुरू कराया गया था। जो कि बीच मे ही रूका पड़ा है। नाली के अपूर्ण निर्माण का खामियाजा सड़क की दूसरी तरफ स्थित गांधी नगर वार्ड के किसानों को उठाना पड़ रहा है। जहां एक तरफ असमय बारिश के कारण सरसों की बुआई वैसे ही लेट हो रही है,वही नगर पंचायत के गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाने से किसानों के खेत मे नाली का पानी भर रहा है। किसान इन्द्रजीत चौधरी,सात्विक पटेल,राधेश्याम चौधरी,नरेंद्र चौधरी, महेंद्र चौधरी,अमित पटेल,संतोष सहित अन्य लोगों अविलंब नाली का निर्माण करवा कर समस्या के समाधान की मांग किया है। समयानुसार समस्या का समाधान नही होने पर उच्चधिकारियों को ज्ञापन देकर धरना प्रदर्शन किये जाने की बात कही है। इस विषय पर अधिषासी अधिकारी कीर्ति सिह से बात हुई तो उन्होंने बताया कि दिखवा कर समस्या का समाधान कराया जायेगा।
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।