*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे*
*97210 711 75*
*पेंशनरों को जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए डाक विभाग की विशेष व्यवस्था*
बस्ती 28 अक्टूॅबर 2024.
कोषागार बस्ती से पेंशन प्राप्त करने वाले पेंशनरों को डाक विभाग द्वारा पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र जमा करने में सुविधा हेतु जिले के विभिन्न डाकघरों में स्पेशल कैम्प का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति ने बताया कि दिनांक 04 नवम्बर 2024 को प्रधान डाकघर, 08 नवम्बर 2024 को उप डाकघर पुरानी बस्ती, दिनांक 16 नवम्बर 2024 को उप डाकघर हरैया तथा दिनांक 25 नवम्बर 2024 को उप डाकघर कलवारी में कैम्प लगेगा।
उन्होने बताया कि उक्त कैम्प में पेंशनरों की सुविधा के लिए बायोमेट्रिक के साथ ही फेस अटेंडेंट के द्वारा भी जीवन प्रमाण पत्र बनाया जायेगा। ऐसे पेंशनर जो कोषागार बस्ती से पेंशन प्राप्त कर रहे है और अपना जीवित प्रमाण पत्र उक्त कैम्प के माध्यम से जमा करना चाहते है, वे भारतीय डाक विभाग द्वारा आयोजित उक्त कैम्प के माध्यम से भी अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा कर सकते है।
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।