उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सम्पादक जय शंकर यादव "
कृपा मन्दिर के जीर्णोद्वार में महंत एवं भक्तों द्वारा मंत्रोउच्चारण सहित भंडारे का आयोजन एवं महादेव
प्रसाद वितरण हुआ,"
अक्टूबर 21/10/024
लखनऊ के ऐशबाग पीली कॉलोनी में कृपा मन्दिर के जीर्णोद्वार में महंत एवं भक्तों द्वारा मंत्रोउच्चारण सहित भंडारे का आयोजन एवं महादेव प्रसाद वितरण हुआ।
जिसमें महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया महिलाओं ने भजन कीर्तन करके भोले बाबा के स्थापना गीत एवं भजन कीर्तन करके मंदिर की शोभा को बढ़ाया।
मनीष शर्मा और हनी शर्मा तथा उनके माता-पिता के द्वारा मंदिर के प्रांगण की स्थापना हुई पूजा के स्थान पर पंचतत्व बैठ करके पूजा अर्चना की , सभी भक्तिगणो ने सहयोग करके योगदान दिया।
माननीय सपा विधयक रविदास मल्होत्रा जी के द्वारा इस मंदिर के प्रांगण का मरम्मत एवं संचालन तथा रोड की मरम्मत एवं नालियों की मरम्मत करके सौंदर्यकरण किया
गया।
सपा विधायक रविदास मल्होत्रा मीडिया सेल प्रवक्ता मीनाक्षी निगम की आवास पर शिष्टाचार की बातें हुई जिसमें ऐशबाग वार्ड के सिवर लाइन एवं पानी के शुद्धता को सही करने के लिए वार्ता एवं विचर व्यक्त किया गया।
माननीय सपा विधायक द्वारा आश्वासन दिया गया कि इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की कोशिश की जाएगी।
उन्होंने अपने सहयोगी दलों को परामर्श लेते हुए हालात को बदलने की बात कही।
माननीय विधायक जी के साथ ओम प्रकाश साहू कोषाध्यक्ष , नावेद इकबाल जी , एड ऐशबाग के सपा विधायक रविदास मल्होत्रा जी की तरफ से ऐशबाग वार्ड के नए अध्यक्ष डॉक्टर जयशंकर यादव जी , प्रकाश चेलानी अपने परिवारके साथ मौजूद रहे।
कृपा मन्दिर के जीर्णोद्वार एवं भण्डारे के शुभ अवसर पर दिनॉक 21.10.2024 दिन सोमवार । स्थानः एल.डी.ए. मार्केट ऐशबाग, लखनऊ में मा. विधायक रविदास मेहरोत्रा जी
समाजवादी पार्टी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन ,अनके द्वारा किये गये कार्य का अभार
निवेदक : समस्त क्षेत्रवासी*
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।