*डीएम की अध्यक्षता में नार्को कोआर्डिनेशन की हुई बैठक*

 "कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी. दुबे"

*डीएम की अध्यक्षता में नार्को कोआर्डिनेशन की हुई बैठक*

बस्ती 08 अक्टूॅबर 2024.

जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में नारको-आर्डिनेशन सेन्टर की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुयी। जिलाधिकारी ने जिला आबाकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी को निर्देश दिया कि मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना मिलने पर संबंधित क्षेत्राधिकारी को अवगत कराते हुए कठोर कार्यवाही की जाय। उन्होने जिले में नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केन्द्र, ड्रग्स जांच उपकरण सहित अन्य बिन्दुओं पर गहन समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निरन्तर सतर्कता बरतने तथा अफीम व गांजा माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि उनके बड़े सप्लायरों के बारे में भी जानकारी ली जाए तथा ड्रग्स का प्रयोग करने वालों को सुधार के लिए पुनर्वास केन्द्र भिजवायें।

    बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, डीडीओ अजय सिंह, पीडीए राजेश कुमार, उपजिलाधिकारी रूधौली शाहिद अहमद, सदर शत्रुघ्न पाठक, बीएसए अनूप तिवारी सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

           "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"


उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।