*संपत्ति बन गई जान की दुश्मन*

*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे*

*97210 711 75*

 *संपत्ति बन गई जान की दुश्मन*

बस्ती 22 अक्टूबर 24.

 जिसको अपना समझ कर सब कुछ सौप दिया उसी नें कत्ल कर मेरी जान ले लिया।

 जी हां यह बात एकदम सही है ऐसा ही मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के रौता चौराहे के पास रहने वाले माता प्रसाद पाठक  तथा उनकी पत्नी संध्या पाठक ने किया।

 जिस नानी ने अपनी जायदाद कर रजिस्टर्ड वसीयत अपने नाती माता प्रसाद के नाम कर दिया, उसी नाती  ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी नानी का सर कूच कर उनकी हत्या कर दिया।

 यहां बताते चलें कि  मृतक राधिका देवी पत्नी स्वर्गीय रमाकांत पांडे निवासी पड़िया थाना त्रिलोकपुर जनपद सिद्धार्थनगर के कोई पुत्र नहीं था और उनकी एक लड़की थी।

 उनकी लड़की के एक लड़का जिसका नाम माता प्रसाद पाठक उम्र 25 वर्ष है । राधिका देवी के कोई वारिस ना होने कारण उन्होंने अपनी समस्त संपत्ति को अपने देवर को न देकर समस्त चल एवं अचल संपत्ति अपनी लड़की के लड़के माता प्रसाद पाठक के नाम रजिस्टर्ड वसीयत कर दिया।

 माता प्रसाद अक्सर  नानी को जमीन बेचने के लिए दबाव डालता था जिसके वजह से  गुस्से में कभी-कभी वह कह देती थी कि यदि ऐसा दबाव डालोगे तो समस्त जायदाद अपने पति के भाइयों को दे दूंगी क्योंकि मैं उन्हीं के घर के साथ रहती हूं तथा मेरी देखभाल वही लोग करते हैं।

 इस बात से घबराई माता प्रसाद पाठक पुत्र अष्टभुजा पाठक द्वारा दिनांक 16 अक्टूबर 24 को योजना पद तरीके से रौता चौराहा स्थित अपने घर पर ले आए  । 18 अक्टूबर 24 को माता प्रसाद पाठक ने अपनी नानी के देवर पराग दत्त पुत्र स्वर्गीय हरिवंश पांडे को फोन द्वारा सूचना दी गई की नई फिसल कर गिर गई जिसके कारण सर में चोट लग जाने के कारण उनकी मृत्यु हो गई। हम लोग उनका दाह संस्कार करने के लिए अयोध्या लेकर जा रहे हैं।

 इस पर  मृतक्का के देवर बस्ती आकर लाश को पड़िया लेकर चले गए । वहां जब उनको नहलाने के लिए रखा गया देखा गया तो उनके सर पर जगह-जगह पर  चोट के निशान पाए गए जो किसी की फिसल कर गिरने के कारण नहीं हो सकते।

 इस पर उन्होंने थाना त्रिलोकपुर सिद्धार्थ नगर पर तहरीर दी परंतु मामला थाना कोतवाली बस्ती का था इसलिए वहां की पुलिस ने जीरो प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले को कोतवाली बस्ती के लिए ट्रांसफर कर दिया।

 थाना कोतवाली बस्ती पर मुकदमा संख्या 395 /2024, धारा 103 (1) बीएनएस के अंतर्गत पंजीकृत करते हुए विवेचना चालू कर दी।

 क्षेत्राधिकारी सदर सतेंद्र भूषण त्रिपाठी ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राणा देवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में दो टीमों को घटना के अनावरण के लिए लगाया गया।

 टीम द्वारा संदेह के आधार पर माता प्रसाद पाठक पुत्र अष्टभुजा पाठक 25 वर्ष तथा संध्या पाठक पत्नी माता प्रसाद पाठक 20 वर्ष को पूछताछ के लिए कोतवाली लाया गया। जब उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने हत्या करना स्वीकार कर लिया।

 अभियुक्तों ने कहा कि वह जमीन को बेचना चाहते थे परंतु नानी नहीं बेचना चाहती थी इसलिए उन्होंने  सीमेंट के ईट से मार कर उनकी हत्या कर दी।

 क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि अभियुक्तों के निशान देही पर  जिस इंटरलॉकिंग ईट से मारकर हत्या की गई थी उसे भी बरामद किया गया।

 अभीयुक्तों के ऊपर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल भेजा गया।

         "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।