“पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारीगणों द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, चुर्क में पुलिस के अमर शहीद जवानों को श्रद्धा-सुमन/पुष्प चक्र अर्पित करते हुए दी गई श्रद्धांजलि-

उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर"

9721745449

जनपद सोनभद्र *"दिनांक-21.10.2024

“पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र व अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारीगणों द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन, चुर्क में पुलिस के अमर शहीद जवानों को श्रद्धा-सुमन/पुष्प चक्र अर्पित करते हुए दी गई श्रद्धांजलि-

पुलिस स्मृति दिवसः- 21 अक्टूबर 1959 का दिन था, लद्दाख के हॉट-स्प्रिंग के पास CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) की पेट्रोलिंग पार्टी के तीन ऑफिसर्स को भारत-तिब्बत बॉर्डर पर चीनी सैनिकों ने अपनी हिरासत में ले लिया, अगले दिन जब उनकी तलाश में सीआरपीएफ की टीमें गई तो उन पर पहले से घात लगाकर बैठे चीनी सैनिकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी । सीआरपीएफ के जवानों ने भी उस हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया लेकिन उस अचानक हुए हमले में सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हो गए तथा सात अन्य जवान घायल हो गए, उसी दिन से उन 10 वीर सीआरपीएफ जवानों की शहादत को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष संपूर्ण भारतवर्ष में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है ।

जनवरी 1960 में भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिरीक्षकों की वार्षिक बैठक में लिए गए निर्णय के बाद से " प्रत्येक वर्ष ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले और लद्दाख में शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों के बलिदान के सम्मान में हर वर्ष 21 अक्टूबर को (पुलिस स्मृति दिवस) नेशनल पुलिस डे मनाया जाता है ।

     उपरोक्त परिपेक्ष में प्रत्येक वर्ष की भाँति पुलिस स्मृति दिवस-2024 पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा द्वारा पुलिस लाइन में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर कर्तव्यपथ पर अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीद पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धान्जलि अर्पित कर सलामी दी गयी। इस दौरान महोदय द्वारा श्रीमान पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0, लखनऊ के संदेश से सभी पुलिसकर्मियों को अवगत कराते हुए विगत एक वर्ष में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को याद करते हुए उनकी शहादत के विषय में बताया गया ।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री कालू सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

         "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"
कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल। 

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।
















Popular posts
*थाना परसरामपुर पुलिस द्वारा 01 अवैध देशी रिवॉल्वर (सिक्सर) के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार!*
Image
*थाना नगर पुलिस द्वारा चोरी से संबंधित 01 अभियुक्त को गिरफ्तार व 02 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया!*
Image
विवेकानंद मिश्र जी को पुनः जिलाध्यक्ष बनाएं जाने पर मनाया गया ज़श्न: राधेश्याम कमलापुरी!*
Image
*चौकी प्रभारी घघौवा थाना परसरामपुर मय पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा लड़की को सकुशल बरामद कर परिजनो को किया गया सुपुर्द!*
Image
*थाना पुरानी बस्ती पुलिस द्वारा समूह स्कीम से लोन वाली महिलाओं के साथ धोखाधडी करने वाला वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-*
Image