बहराइच में मूर्ति विसर्जन जुलूस में भारी बवाल: फायरिंग में युवक की मौत के बाद पथराव और आगजनी"

उत्तर प्रदेश ब्यूरो विनोद सोनकर*

बहराइच में मूर्ति विसर्जन जुलूस में भारी बवाल: फायरिंग में युवक की मौत के बाद पथराव और आगजनी"


बहराइच। 

बहराइच जिले के महसी महराजगंज में आज समुदाय विशेष के लोगों के घर के सामने से दुर्गा प्रतिमा पूजा विसर्जन जुलूस निकाले जाने के दौरान भारी बवाल हो गया, जिसके बाद हुई फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। इस घटना के बाद मूर्ति विसर्जन को रोक दिया गया है तथा शहर में जगह-जगह नारेबाजी हो रही है।जिले के रेहुआ मंसूर गांव की प्रतिमा आज शाम को विसर्जन के लिए रवाना हुई थी, जुलूस हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में पहुंचा। जुलूस में शामिल लोग जयकारा लगा रहे थे, इसी दौरान कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। पथराव के बीच ही किसी उपद्रवी ने गोली चला दी। गोली लगने से रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्रा की मेडिकल कॉलेज बहराइच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना महाराजगंज बाजार पहुंची तो लोगों ने वाहनों में तोड़फोड़ कर कई वाहनों में आग लगा दी। आगजनी में 4 मकानों के भी जलने  की खबर है।मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ ही  पीएसी को तैनात किया गया है। अधिकारी लगातार लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

              "कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"

उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।