*कलाम द ग्रेट न्यूज ब्यूरो चीफ जी.पी.दुबे*
*97210 711 75*
*एस.ओ. देवेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में किया पैदल गश्त*
बस्ती 28 अक्टूबर 24.
पुलिस अधीक्षक *गोपाल कृष्ण चौधरी* के आदेश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक *ओम प्रकाश सिंह* के निर्देश के क्रम में व क्षेत्राधिकारी महोदय कलवारी *प्रदीप कुमार त्रिपाठी* के प्रवेक्षण में *थानाध्यक्ष नगर देवेन्द्र सिंह * द्वारा शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के संबंध में पुलिस फोर्स के साथ *कस्बा नगर* में धनतेरस व दीवाली को देखते हुए पैदल गश्त कर आम जनमानस को *सुरक्षा एवं संरक्षा* का भरोसा दिलाया गया।
रोड के किनारे व आस पास अतिक्रमण करने वाले वाहनों पर कार्यवाही की गई।
पटरी पर दुकान लगाने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत किया गया कि दुकान के सामने रोड पर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं लगना चाहिए। अन्यथा की दशा में कठोर कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों,वाहनों की चेकिंग की गई।
उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।