बस्ती जनपद में प्रशिक्षित डाक्टरों की देखरेख में चौबीसों घंटे इमरजेन्सी सेवा प्रदान कर रहा आर0सी0सी0 हास्पिटल☆

बस्ती जनपद में प्रशिक्षित डाक्टरों की देखरेख में चौबीसों घंटे इमरजेन्सी सेवा प्रदान कर रहा आर0सी0सी0 हास्पिटल

- डा0 आर0 पटेल व डा0 पूनम गंगवार की देखरेख में नित विकास के पथ पर अग्रसर है आरसीसी हास्पिटल

- आयुष्मान कार्ड से निःशुल्क इलाज व आपरेशन सुविधा प्रदान कर रहा आरसीसी हास्पिटल

      बस्ती - जनपद मुख्यालय पर स्थित आर0सी0सी0 मल्टी - स्पेशलिटी हास्पिटल प्रशिक्षित चिकित्सकों की देखरेख में चौबीसों घंटे विशिष्ट स्तर का इमरजेन्सी सेवा प्रदान कर रहा है। अपनी कार्य कुशलता की बदौलत आरसीसी अस्पताल नित विकास के पथ पर अग्रसर है।

           जनपद मुख्यालय पर स्थित आरसीसी मल्टी - स्पेशलिटी हास्पिटल  डा0 आर०पटेल व डा0 पूनम गंगवार के संरक्षण में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। अस्पताल में मिलने वाली आपरेशन की उच्च स्तर की सेवाएं जनपद में जनचर्चा का विषय बनी हुई हैं ।

आयुष्मान कार्ड धारकों को अस्पताल निःशुल्क इलाज व आपरेशन की सुविधाएं प्रदान कर रहा है । अस्पताल में गैस्ट्रो सर्जरी जैसे पित्त के नली में पथरी , आंत का फटना , आंत का उलझना , आंत का कैंसर तथा पैंक्रियाज का सफल आपरेशन के साथ ही साथ हार्निया , हाइड्रोसील , खतना , स्तन की गांठ , बच्चेदानी की गांठ , बांझपन का इलाज व आपरेशन की सुविधा उपलब्ध है । दूरबीन विधि द्वारा पित्त के थैली की पथरी , गुर्दे की पथरी व पेशाब की थैली व नली  की पथरी का सफल आपरेशन अस्पताल की उपलाब्धियों में शुमार है । नार्मल व सिजेरियन डिलेवरी के साथ ही साथ शुगर , ब्लड प्रेशर , थॉयराइड व स्वांस सम्बन्धी बीमारियों का भी सफल इलाज हास्पिटल में उपलब्ध है।

कलाम द ग्रेट न्यूज़ 9 वर्षों से लगातार पढ़ा जाने वाला अखबार एवं पोर्टल

"कलाम द ग्रेट न्यूज खबरें सबसे पहले"उत्तर प्रदेश लखनऊ से प्रकाशित न्यूज़ में जोड़ने के लिए अथवा मंडल स्तरीय ब्यूरो चीफ एवं संवाददाता बनने के लिए संपर्क करें।